Karanveer Mehra के साथ Bigg Boss मेकर्स ने किया इतना बड़ा धोखा

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: करणवीर ने बिग बॉस के मेकर्स के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे, आइए फिर बताते हैं।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-26 13:22 IST

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बिग बॉस सीजन 18 खत्म हो चुका है, लेकिन अब तक इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में छाएं हुए हैं। जी हां! वहीं अब पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा भी लगातार लाइमलाइट में बनें हुए हैं, अभी हाल ही में उन्होंने एक नई कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहीं हैं। वहीं अब इन सबके बीच करणवीर ने बिग बॉस के मेकर्स के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे, आइए फिर बताते हैं।

करणवीर मेहरा का शॉकिंग खुलासा

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीती, लेकिन बहुत से लोगों द्वारा कहा गया कि वो फिक्स्ड विनर थे, उन्हें बहुत से लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बता दें कि करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना को हराकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पर कब्जा किया। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती थी, लेकिन अब तक उन्हें ये प्राइज मनी मिली नहीं है। जी हां!


करणवीर मेहरा हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचें थे, जहां उन्होंने अपनी बिग बॉस की जर्नी के बारे में भी बात की। करणवीर मेहरा ने इसी दौरान बताया कि बिग बॉस 18 की प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी, लेकिन अब तक यह पैसा उन्हें मिला नहीं है, हालांक उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्हें खतरों के खिलाड़ी की प्राइज मनी मिली है। भले ही करण को बिग बॉस 18 जीते डेढ़ महीने हो गए हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही उनकी प्राइज मनी उन्हें चुका देंगे।

करणवीर मेहरा वर्कफ्रंट

करणवीर मेहरा ने बैक तो बैक कलर्स के दो रियलिटी शो जीते हैं, पहले खतरों के खिलाड़ी और फिर बिग बॉस। वहीं अब फैंस को इंतजार है तो उनके अगले प्रोजेक्ट का। फिलहाल करणवीर मेहरा के पास एक से एक धमाकेदार प्रोजेक्ट आ रहें हैं, सुनने में आया है कि उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है, वे अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहें हैं, लेकिन अभी फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आना बाकी है।

Tags:    

Similar News