Bigg Boss 18 Update: घर में कंटेस्टेंट होंगे रोस्टिंग का शिकार, ये मशहूर शख्स करेंगे रोस्ट

Bigg Boss 18 Upcoming Episode: बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में घरवालें को जमकर करेंगे ये मशहूर कॉमेडियन रोस्ट, पढ़े पूरी खबर

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-17 17:06 IST

Bigg Boss 18 Contestants Roast By Gaurav Kapoor

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में ये हफ्ता काफी ज्यादा गर्मा-गर्मी से भरा हुआ रहने वाला है। जिसके पीछे की वजह है बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में घर के अंदर होने वाले नए टॉस्क जैसा कि सभी ने टाइम गॉड के टॉस्क के दौरान देखा कि कैसे रजत दलाल और चुम दरांग की टीम यानि ए टीम और बी टीम के बीच गर्मा-गर्मी हुई है। तो वहीं कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर रंग फेके हैं। तो वहीं संचालक बने अविनाश ने पूरा गेम ही पलट कर रख दिया है। उन्होंने इस हफ्ते टाइम गॉड बने रहने के समय काफी सारी मस्ती भी घर में की है। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट होंगे रोस्टिंग का शिकार क्योंकि घर में इस हफ्ते आएंगे ये कॉमेडियन

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट को गौरव कपूर करेंगे रोस्ट (Bigg Boss 18 Contestants Roast By Gaurav Kapoor)-

बिग बॉस 18 में एक बार फिर से घर में देखने को मिलने वाला है तांडव तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस गेम में नई जान लाने के लिए और शो के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जहाँ बिग बॉस 18 में पहले देखा जा चुका है कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को ही रोस्ट करते थे। लेकिन इस बार कंटेस्टेंट को रोस्ट करने के लिए बिग बॉस ने घर में एक कॉमेडियन को बुलाया है। जिनका नाम गौरव कपूर है। 

गौरव कपूर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को बारी-बारी से रोस्ट करेंगे। ऐसा पहले भी हो चुका है जब कॉमेडियन का सहारा लेकर घर के सदस्य एक-दूसरे को रोस्ट कर चुके हैं। बिग बॉस 13 में भी ऐसा ही एक एपिसोड दर्शकों को देखने को मिला था। लेकिन उस एपिसोड में राइटर्स द्वारा दिए गए कंटेंट को पढ़कर कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को रोस्ट किया था। लेकिन इस बार गौरव कपूर खुद ही कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। 



Tags:    

Similar News