Armaan Malik के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं उनकी नई Girlfriend, चोरी से मनाया बर्थडे, वीडियो हुआ लीक
Armaan Malik New Girlfriend: अरमान मलिक और उनके बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य के बीच पक्का कुछ चल रहा है।
Armaan Malik New Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक जब से बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनें, तभी से वे सुर्खियों में रहने लगें हैं, जी हां! सिर्फ अरमान मलिक ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार ही लाइमलाइट में रहता है। अरमान मलिक पिछले लंबे समय से अपनी चौथी शादी को लेकर खबरों में बनें हुए हैं, कहा जा रहा है कि अरमान मलिक का उनकी बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य संग चक्कर चल रहा है, वहीं अब अरमान मलिक के जन्मदिन पर लक्ष्य ने जिस तरह से अरमान मलिक को जन्मदिन की बधाई दी है, उसे देख इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अरमान मलिक और उनके बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य के बीच पक्का कुछ चल रहा है।
लक्ष्य ने रोमांटिक अंदाज में मनाया अरमान मलिक का बर्थडे (Armaan Malik New Girlfriend)
जाने माने यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अरमान मलिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अपनी पहली बीवी पायल के साथ गुलमर्ग गए हुए थे, जी हां! अरमान मलिक ने पायल मलिक के साथ कई रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जहां अरमान मलिक ने गुलमर्ग में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वहीं उनकी केयर टेकर लक्ष्य ने भी अरमान मलिक का जन्मदिन अकेले सेलिब्रेट किया। जी हां! लक्ष्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अरमान के जन्मदिन के लिए डेकोरेशन कराया है और केक पर भी अरमान जी लिखवाया है, लक्ष्य ने अरमान को याद करते हुए खुद ही केक कट किया।
लक्ष्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे बडी, गॉड ब्लेस यू।" वहीं वीडियो में लक्ष्य दिल शेप का केक लिए दिखाईं दे रहीं हैं, जिस पर अरमान जी लिखा हुआ है। ये केक खुद लक्ष्य कट करते दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स हैरान हैं कि लक्ष्य किस कारण अकेले अरमान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। वहीं अरमान मलिक ने कमेंट कर लक्ष्य पर प्यार भी जताया है। अरमान मलिक ने रेड कलर का दिल वाला इमोजी बनाया है। लक्ष्य के इस वीडियो को देख लोग दोनों को ही ट्रोल कर रहें हैं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है।