Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 इस बार कौन जीतेगा फिनाले से पहले हुआ रिवील देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Winner Name: बिग बॉस 18 इस बार कौन-सा कटेस्टेंट जीतेगा हर किसी के मन में यही सवाल है, जिसका जवाब दिया इस मशहूर हस्ती ने

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-22 07:00 IST

Bigg Boss 18 Winner 

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 इस समय हर दिन अपने फिनाले की तरफ बढ़ता ही जा रहा है। तो वहीं फिनाले को कुछ समय ही बचे हुए हैं जिसकी वजह से Bigg Boss 18 में अब बचे हुए कंटेस्टेंट का एविक्शन हो रहा है। इस हफ्ते Bigg Boss 18 में कुल तीन कंटेस्टेंट का एविक्शन हुआ है। जिनके नाम Digvijay Singh Rathee जिनका एविक्शन घरवालों के वोट के आधार पर हुआ, तो वहीं दूसरा और तीसरा एविक्शन Edin Rose और Yamini Malhotra का हो गया है। इन सबके बीच अब बिग बॉस 18 कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा इसको लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसके बारे में Bigg Boss 18 में बतौर गेस्ट गई इस कंटेस्टेंट ने बताया है। 

बिग बॉस 18 इस बार कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा बताया शालिनी पासी ने (Who Will Win Bigg Boss 18 Shalini Passi Said)-

शालिनी पासी जो Bigg Boss 18 में पहले बतौर गेस्ट जा चुकी हैं। जिनकी खातिरदारी घरवालों ने काफी बेहतरीन तरीके से की है। जिससे वो काफी खुश हुई और उन्होंने घरवालों को अवॉर्ड के रूप में सारा राशन दे दिया। तो वहीं एक बार फिर से क्रिसमस के अवसर पर शालिनी पासी Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर केक लेकर पहुँची हैं। तो वहीं पिछले हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) का जन्मदिन भी है। 

तो वहीं शालिनी पासी घरवालों को क्रिसमस की बधाई देंगी। शालिनी पासी से जब Bigg Boss 18 से बाहर आते समय एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके अनुसार Bigg Boss 18 का विनर कौन होगा। जिसपर शालिनी पासी ने बताया कि उनके अनुसार इस बार बिग बॉस 18 का विनर रजत दलाल (Rajat Dalal) हो सकते हैं। उन्होंने उनका गेम देखा है। तो वहीं Shalini Passi ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को बताया है। जिनका आज एविक्शन हो गया है। शालिनी पासी ने तो बता दिया उनके अनुसार इस बार Bigg Boss 18 कौन जीतेगा लेकिन ये तो जनता के वोट पर निर्भर करता है।


अभी Bigg Boss 18 के फिनाले को समय है बाजी कभी भी पलट सकती है। इसलिए अभी ये बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा की इस बार बिग बॉस 18 का विनर ( Bigg Boss 18 Winner) कौन होगा।

Tags:    

Similar News