Sikandar Movie के सेट से लीक हुआ शूटिंग की तस्वीरे, फुल एक्शन में नजर आए सलमान खान

Sikandar Movie Photos Leak: सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग सेट से लीक हुई तस्वीरें;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-01 13:52 IST

Salman Khan Sikandar Movie Shooting Photos Leak (Image Credit- Social Media)

Sikandar Movie Update: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिंकदर जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म की लगभग की सारी शूटिंग हो चुकी है। अब प्रोडक्शन का काम चल रहा है। तो वहीं शूटिंग के सेट से हर रोज तस्वीरें और वीडियोज लीक होते रहते हैं। उसी में से आज सलमान खान ( Salman Khan) की फिल्म सिंकदर के सेट से एक्शन करते हुए तस्वीरें सामने आई है।

सलमान खान की फिल्म सिंकदर के सेट से लीक हुई तस्वीरें (Salman Khan Sikandar Movie Shooting Photos Leak)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर की शूटिंग जो बची हुई है। उसका शूट चल रहा है। तो वहीं कुछ समय पहले खबरें आई थी कि फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के पैरों में चोट लगी हुई है। जिसकी वजह से रश्मिका मंदाना सिकंदर मूवी की शूटिंग नहीं कर पाएगी। हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़े। लेकिन ऐसा नहीं हुआ रश्मिका मंदाना की बची हुई शूटिंग को छोड़कर अन्य शूट की शूटिंग चल रही है। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तो वहीं सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडिटिंग भी शुरू हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आए हैं। सलमान खान की फिल्म सिंकदर इस साल ईद के अवसर पर यानि मार्च 2025 को रिलीज होगी।


सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर कब आएगा ( Salman Khan Movie Sikandar Trailer Release Date)-

सलमान खान, ऱश्मिका मंदाना की फिल्म सिंकदर जिसका टीजर सलमान खान के जन्मदिन के एक दिन बाद रिलीज किया गया था। जबकि रिलीज होना था सलमान खान के जन्मदिन के अवसर लेकिन उस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की मृत्यु हो जाने की वजह से टीजर को 28 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है।

तो वहीं सलमान खान की फिल्म सिंकदर के टीजर के बाद फिल्म के ट्रेलर की बारी है। सलमान खान की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ग्रैंड लेवल पर भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान किया जाएगा। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा सिकंदर मूवी के ट्रेलर के रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है।

Tags:    

Similar News