Sai Pallavi के फैंस के लिए बुरी खबर, डॉक्टर ने बोला कंप्लीट बेड रेस्ट
Sai Pallavi Latest News: यह जानकारी सामने आ चुकी है कि आखिर साई पल्लवी क्यों इवेंट में शामिल नहीं हुईं।;
Sai Pallavi Latest News: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों अपनी मच अवेटेड तेलुगू फिल्म 'थांडेल' को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, जो हिंदी में भी रिलीज होगी। बीते दिन ही थांडेल का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। थांडेल मूवी का हिंदी ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया, जहां फिल्म के कलाकार नागा चैतन्य के साथ ही आमिर खान भी बतौर खास गेस्ट के रूप में इवेंट में शामिल हुए, वहीं अभिनेत्री साई पल्लवी इवेंट से गायब दिखीं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं, वहीं अब जाकर यह जानकारी सामने आ चुकी है कि आखिर साई पल्लवी क्यों इवेंट में शामिल नहीं हुईं।
साई पल्लवी की बिगड़ी तबियत
अपने खूबसूरत लुक्स और सादगी की वजह से दुनिया भर में नाम कमा चुकीं अभिनेत्री साई पल्लवी के लाखों करोड़ों फैंस हैं, जो एक्ट्रेस से बहुत प्यार करते हैं, फैंस साई पल्लवी की नई फिल्मों के इंतजार में बैठे रहते हैं, बहुत ही जल्द उनकी फिल्म थांडेल रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य नजर आएंगे।
थांडेल फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं अभिनेत्री साई पल्लवी मुंबई ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस वजह से नहीं पहुंचीं, क्योंकि वह थांडेल फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले में लगातार दूसरे-दूसरे शहरों में जा रहीं हैं। आराम ना मिल पाने की वजह से साई पल्लवी को बुखार आ गया, और अब डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 2 दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। हालांकि साई पल्लवी के फैंस को बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, एक्ट्रेस ठीक हैं, बस उन्हें आराम करने की जरूरत है।
कब रिलीज हो रही थांडेल
साई पल्लवी और नागा चैतन्य की फिल्म थांडेल का निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है। फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के डी माचिलेसम गांव में हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।