Anupamaa Twist: प्रेम की असली मां गायत्री की क्या होगी कहानी, आने वाला है नया मोड़
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा की कहानी में प्रेम की मां की भी एंट्री होने वाली है, चलिए बताते हैं कि प्रेम की मां की एंट्री से कहानी किस दिशा में बढ़ेगी।;
Anupamaa Upcoming: स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो अनुपमा सीरियल में काफी हंगामा हो रहा है, जी हां! यही वजह है कि अनुपमा सीरियल की TRP एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स शो को और अधिक इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए एक और नया मोड़ लाने वाले हैं, जो यकीनन दर्शकों को पसंद आयेगा। दरअसल अब कहानी में प्रेम की मां की भी एंट्री होने वाली है, चलिए बताते हैं कि प्रेम की मां की एंट्री से कहानी किस दिशा में बढ़ेगी।
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (Anupama Upcoming Twist)
अनुपमा सीरियल में बीते दिनों बहुत ही ज्यादा मेलो ड्रामा देखने को मिला। प्रेम और शाह परिवार का पराग कोठारी के साथ अच्छी खासी बहस हुई, जिसके बाद प्रेम भी शाह परिवार के साथ वापस लौट आता है, वहीं मोटी बा की तबियत खराब हो जाती है, उन्हें हार्ट अटैक आता है, लेकिन वह ठीक हो जाती हैं, जिसके बाद मोटी बा अनुपमा से कहती हैं कि वे प्रेम और राही को शादी के लिए मनाएं। इन सबके बीच अब प्रेम की मां की कहानी भी मेकर्स घुसाने की प्लानिंग कर चुके हैं।
बता दें कि प्रेम की मां का किरदार अभिनेत्री सई बरवे निभाएंगी, बता दें कि सई राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का भी हिस्सा रह चुकीं हैं। सई बरवे अनुपमा सीरियल की शूटिंग शुरू कर चुकीं हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं। हालांकि प्रेम की मां की कहानी क्या होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि प्रेम की मां की मौत हो चुकी है, जिसका खुलासा प्रेम ने पराग कोठारी संग लड़ाई में किया था, प्रेम ने पराग और अपनी सौतेली मां को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था, ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रेम की मां से जुड़ा कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है, क्या वे प्रेम के सपनों में आकर उसका शहर बनने वालीं हैं, या फिर कुछ और होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।