Elvish Yadav बनेंगे इस रियलिटी शो का हिस्सा, खुद किया कंफर्म
Elvish Yadav In Khatron Ke Khiladi 15: एल्विश यादव ने बताया कि उनके हाथ एक बेहतरीन प्रोजेक्ट लगा है, आइए बताते हैं।;
Elvish Yadav In Khatron Ke Khiladi 15
Elvish Yadav In Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, वे इन दिनों कलर्स चैनल पर आने वाले कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहें हैं। एल्विश यादव के फैंस उनके इस शो को बहुत प्यार दे रहें हैं, वहीं अब एल्विश यादव से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जी हां! दरअसल एल्विश यादव ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया है, जिसे सुन उनके फैंस उत्साहित हो उठे हैं, एल्विश यादव ने बताया कि उनके हाथ एक बेहतरीन प्रोजेक्ट लगा है, आइए बताते हैं।
एल्विश यादव नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी में (Elvish Yadav In Khatron Ke Khiladi 15)
एल्विश यादव का नाम उनके फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है, वहीं अब उन्होंने अपने एक वीडियो में अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। एल्विश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यह अफवाह उड़ चुकी है कि एल्विश यादव खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे।
एल्विश यादव वायरल वीडियो (Elvish Yadav Video) में अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कह रहें हैं कि वे किसी नई जगह जा रहे हैं और एक महीने तक वहीं रहेंगे। एल्विश ने यह भी कहा कि वो प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छा है। एल्विश यादव की ये बात सुन फैंस खुश हो उठे हैं और यही चर्चा होने लगी है कि एल्विश यादव खतरों के खिलाड़ी 15 के शूट के लिए विदेश रवाना होने की बात कर रहें हैं।
कब से शुरू होगी शूटिंग (Khatron Ke Khiladi Shooting Update)
खतरों के खिलाड़ी 15 लगातार सुर्खियों में है, बीते दिन खबरें आ रहीं थीं कि खतरों के खिलाड़ी के प्रोड्यूसर अपने हाथ पीछे खींच रहें हैं, लेकिन अब एल्विश यादव से मिले हिंट के बाद फिर कहा जा रहा है कि यह शो वापस आ रहा है और मई महीने में ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। वहीं खबरें हैं कि जुलाई महीने में यह शो ऑन एयर होगा।