Chandrika Gera Dixit Biography:बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनी दिल्ली बड़ा पॉव गर्ल जाने कैसे हुई फेमस

Chandrika Gera Dixit Biography And Net Worth In Hindi: बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बन चुकी हैं, दिल्ली वड़ा पॉव गर्ल, जानिए इनके लाइफ के बारे में सबकुछ

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-21 11:08 GMT

Delhi Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit Biography

Chandrika Gera Dixit Bigg Boss OTT 3 : कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। शो के स्ट्रीम होने का फैंस बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए मेकर्स कई पॉपुलर एक्टर व यूट्यूबर को अप्रोच कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां...खबरों के अनुसार दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका गेरा दिक्षित (Chandrika Gera Dixit) को मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए कंफर्म कर लिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की सबसे पहली कंटेस्टेंट के रूप में इनका नाम सामने आया है। 

 दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा बॉयोग्राफी (Delhi Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit Biography In Hindi)-



 


Chandrika Gera Dixit दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव बेचती हैं। इनका अपना फूड स्टॉल है। चंद्रिका अपने पति के साथ स्टॉल पर वड़ा पाव बेचती हैं। उनकी स्टॉल पर हर रोज भारी भीड़ पहुंचती है। चंद्रिका गेरा पहले हल्दीराम में काम करती थीं। बेटे की तबीयत ठीक नहीं रहती थी इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अब पति के साथ वड़ा पाव की स्टॉल लगाती हैं। अपने इस फूड स्टॉल के कारण वह सुर्खियों में आई हैं और अब तो उनका नाम इस कदर चर्चा में है कि उन्हें 'बिग बॉस' ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट बुलाया गया है। चंद्रिका गेरा दीक्षित का जन्म 19 नवंबर (Delhi Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit Birthday) को हुआ था।

चंद्रिका गेरा दीक्षित कितनी पढ़ी-लिखी हैं? (Chandrika Gera Dixit Education In Hindi)-



 


चंद्रिका गेरा दीक्षित के एजूकेशन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त हैं। 

चंद्रिका गेरा दीक्षित के पति का क्या नाम है? (Chandrika Gera Dixit Husband Name In Hindi)-

 चंद्रिका गेरा दीक्षित का विवाह यश गेरा से हुआ था।

चंद्रिका गेरा नेटवर्थ (Chandrika Gera Dixit Net Worth In Hindi)-

यदि हम चंद्रिका गेरा दीक्षित की कुल संपत्ति लगभग 5 लाख रुपये (Delhi Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit Net Worth In Rupees) के करीब है। 

Tags:    

Similar News