Bigg Boss OTT 3 Latest Episode: लो शिवानी कुमारी का हुआ एक और खुलासा, अब सुनो मैनेजर अभिषेक का सच
Bigg Boss OTT 3 New Episode: शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक ने उन्हें लेकर कुछ शॉकिंग खुलासा किया है। आइए बताते हैं।
Bigg Boss OTT 3 New Episode: जियो सिनेमा पर आने वाला शो "बिग बॉस ओटीटी 3" जबरदस्त सुर्खियों में हैं, घर में आए दिन बवाल मच रहा है। वहीं बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन का हिस्सा बनीं उत्तर प्रदेश की रहने वालीं शिवानी कुमारी भी लगातार हेडलाइंस में हैं। शिवानी कुमारी को बहुत सी जनता का सपोर्ट मिल रहा है, यही वजह है कि इतनी बार नॉमिनेट होने के बाद भी शिवानी कुमारी घर में मजबूत के साथ अपना पैर जमाए हुए हैं, वहीं इसी बीच शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक ने उन्हें लेकर कुछ शॉकिंग खुलासा किया है। आइए बताते हैं।
शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक का बड़ा खुलासा (Bigg Boss OTT 3 Contestant Shivani Kumari)
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी की चर्चा देश भर में हो रही है, वहीं अब शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक ने शिवानी के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। जी हां! अभिषेक ने बताया कि किस तरह शिवानी कुमारी को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली और बिग बॉस का ऑफर मिलने पर शिवानी कुमारी का क्या रिएक्शन था।
मैनेजर अभिषेक ने शिवानी कुमारी की जर्नी शेयर करते कहा, "2018 में मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, इसी बीच हमने देखा कि हमारे जिला की एक लड़की काफी वायरल हो रही है, फिर मैंने एक चीज देखी कि इस लड़की के वीडियो पर व्यूज बहुत ज्यादा आ रहें हैं, लेकिन ये पैसा कमा नहीं पा रही है, शिवानी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, मैं और मेरा एक दोस्त उसके घर पर गए फिर उसे चीजें समझायीं। शुरुआत में उसे चीजें समझ में नहीं आती थीं। परिवार से लेकर समाज सभी उसका विरोध कर रहे थे, ब्लॉगिंग कोई जानता ही नहीं था, शिवानी जो मिनी ब्लॉग बनाती थी, उसे देख हमें लगा कि वो इस फील्ड में कुछ कर सकती है। तो मैंने उसे ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ बताया, उसे बड़े बड़े सपने दिखाए।"
अभिषेक ने आगे कहा, "जब शिवानी का पहला वीडियो बनाया तो फिर कुछ अच्छा रिस्पॉन्स आया, फिर 25 दिन बाद दूसरा वीडियो डाला। वहीं शिवानी की मम्मी लगातार विरोध कर रहीं थीं, लेकिन मुझे लगा ये करना है शिवानी देसी गर्ल नाम से जानी जा सकती है, शिवानी भी मना करने लगी, फिर उसे समझाया, बहुत समझाया करीब 6 महीने तक यही चलता रहा, जब अच्छा रिज़ल्ट मिलने लगा तो शिवानी ने भी उस चीज को सीरियस लेना शुरू कर दिया। अब यदि वीडियो पर व्यूज नहीं आते, या वीडियो डालने में देरी होती है या फिर कुछ नेगेटिव कमेंट आते हैं तो शिवानी टेंशन में आ जाती हैं। अब शिवानी अपने काम को लेकर काफी सीरियस हो गई है।