Sohum Shah New Movie: तुम्बाड 2 के बाद सोहम शाह बनाएंगे रामसे ब्रदर्स की ये हॉरर मूवीज

Sohum Shah Remake Ramsay Horror Movie: तुम्बाड 2 के साथ ही साथ सोहम शाह बनाएंगे रामसे ब्रदर की हॉरर मूवी विराना, पुराना मंदिर और पुरीना हवेली

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-25 12:46 IST

Sohum Shah Remake Ramsay Brother Horror Movie Veerana, Purana Mandir And Purani Haveli (Image-Social Media)

Sohum Shah New Horror Movie: तुम्बाड की सफलता के बाद सोहम शाह तुम्बाड 2ं(Tumbbad 2 Movie) बनाने जा रहे हैं। तुम्बाड 2 के स्क्रिप्ट पर Sohum Shah ने काम करना भी शुरू कर दिया है। इसके बारे में खुद Sohum Shah ने अपने द्वारा जारी किए हुए एक पोस्ट में बताया था। तो वहीं अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं सोहम साह तुम्बाड 2 के बाद हॉरर फिल्मों की सीरीज लाने वाले हैं। और वो हॉरर फिल्में वहीं होंगी जोकि पहले दर्शक बॉक्स ऑफिस पर देख चुके हैं। जिसको हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर रामसे ब्रदर्स ने बनाया था। अब Sohum Shah उन फिल्मों का रीमेक करेंगे। 

सोहम शाह बनाएंगे रामसे ब्रदर्स की फिल्मों को दुबारा (Sohum Shah Remake Ramsay Brothers Horror Movies)-

सोहम शाह (Sohum Shah) तुम्बाड फिल्म की सफलता के बाद अब जाकर हॉरर फिल्मों की एक सीरीज बनाने जा रे हैं। बता दे कि सोहम शाह (Sohum Shah) ने हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक रामसे ब्रदर्स की पुरानी और मशहूर फिल्में वीराना, पुरानी हवेली और पुराना मंदिर का रीमेक बनाएंगे। उन्होंने इन फिल्मों के स्क्रिप्ट को खरीद लिया है। 

अब वो इन फिल्मों को अपने तरीके से युवा पीढ़ी के सामने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित करेंगे। सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड वैसे भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। जबसे ये खबरें आई हैं कि Sohum Shah Veerana, Purani Haveli, Purana Mandir का रीमके बनाएंगे। उनके मन में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। इसके बारे में जानकारी पिंकविला द्वारा शेयर की गई है। 

सोहम शाह ने तुम्बाड 2 पर दी अपडेट (Sohum Shah Tumbbad 2 Update)-

काफी अटकलों के बाद अभिनेता और निर्माता सोहम शाह ने अपनी कल्ट क्लासिक तुम्बाड के लंबे समय से प्रतीक्षित सीक्वल के बारे में संकेत दिया है। फिल्म के दोबार रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। Sohum Shah ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें Sohum Shah ने खुद को स्क्रिप्ट सेशन में व्यस्त दिकाते हुए कई तस्वीरे शेयर की। कैप्शन में लिखा- हाँ तुम्बाड पर ही काम कर रहा हूँ। 

Tags:    

Similar News