Bigg Boss OTT 3 Update: मुनव्वर के सामने फूट-फूट कर रोई कृतिका मलिक, पायल को लेकर कही इतनी बड़ी बात

Bigg Boss OTT 3 Latest Update: बिग बॉस ओटीटी 3 में कार्तिका मलिक मुनव्वर फ़ारूक़ी के सामने पायल मलिक की बात करके रोने लगी.;

Update:2024-07-30 11:04 IST

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode

Bigg Boss OTT 3 Latest Update: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फिनाले की तरफ पहुँच चुका है। हर रोज बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में इस समय एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है। Bigg Boss OTT 3 में कल घर में Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui पहुँचे थे। जिन्होंने घर के एक-एक कंटेस्टेंट से बात की, जिसमें इस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाए हुए कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kratika Malik) है। जबसे मीडिया ने कृतिका मलिक और अरमान मलिक के सामने पायल मलिक के बारे में बताया तब से अरमान मलिक और कृतिका उसी के बारे में विचार कर रहे हैं। मुन्नवर फारूखी ने कृतिका मलिक ने जब बात की तो उनका दर्द आँसूओं के जरिए बाहर निकलने लगा।

मुन्नवर फारूखी के सामने झलका कृतिका का दर्द (Bigg Boss OTT 3 Munawar Faruqui And Kritika Malik)-

Bigg Boss OTT 3 में लाइव में देखा गया है कि मुन्नवर फारूखी बिग बॉस हाउस में पहुँचे और कंटेस्टेंट को रोस्ट भी किया। मुन्नवर फारूखी कृतिका मलिक से भी बातचीत करते हैं और उनसे उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में पूछते हैं। क्योंकि मीडिया द्वारा Kratika Malik से तीखे सवाल पूछने पर वो रोने लगी। तब मुन्नवर से कृतिका ने कहा कि- अरमान मलिक (Armaan Malik) से शादी करने से 7 साल पहले उन्होंने बहुत कुछ देखा है। 

कृतिका मलिक (Kratika Malik Bigg Boss OTT 3) की बात सुनकर Munawar Faruqui उनसे पूछते हैं क्या उन्होंने पायल से ज्यादा फेस किया है। जिसपर कृतिका कहती है कि-पायल ने ज्यादा फेस किया है। पायल को 11 साल हो चुके हैं। इनके साथ मुझे 7 साल हो हुए हैं। हाँ उसने ज्यादा फेस किया है मैं पायल और खुद को कंपेयर नहीं कर सकती हूँ। Kratika Malik की बातें सुनकर मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) उनकी सच्चाई के लिए तारीफ करते हैं। 

कृतिका मलिक आगे मुन्नवर फारूकी (Kratika Malik Munawar Faruqui) से कहती है कि मीडिया के सवालों का उनपर बहुत असर पड़ा है। वह अपनी फैमिली के बारे में जानना चाहती थी। कृतिका आगे कहती हैं-वो बातें मुझे खाए जा रही है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बास बाहर जाउं और  मेरी फैमिली से मिलूँ, तो कल मेरी तबीयत खराब हो गई थी। ये सोच-सोच के कृतिका (Kratika Malik) अपनी बात पूरी कहते हुए कहती हैं कि- जो टाइम मैने फैस किया है. डेढ़ सा, मैनें अरमान और पायल जी (Armaan Malik Payall Malik) ने जो फेस किया है। मैं नहीं चाहती की वो टाइम दोबारा आए मैं टूट जाऊंगी। 

Tags:    

Similar News