Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में मुन्नवर मचाएंगे धमाल
Bigg Boss Ott 3 Premiere: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है, शो जियो सिनेमा पर 21 जून 2024 से शुरू हो जाएगा, इस बार शो में बहुत कुछ बदल चुका है।;
Bigg Boss Ott 3 Update : बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट से लेकर हर एक चीज दर्शकों को नई देखने को मिलने वाली है। पहली बार बिग बॉस शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के मजनू भाई यानि अनिल कपूर, जिसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) को दर्शक 21 जून 2024 से लाइव स्ट्रीम कर करेंगे। तो वहीं मुंबई में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की प्रेस कॉफ्रेंस होने वाली है। जहाँ पर आज बिग बॉस ओटीटी 3 के कंफर्म कंटेस्टेंट के बारे में घोषणा की जा सकती है। शो के सेट से मुन्नवर फारूखी की पहली तस्वीर सामने आई हैं। तो वहीं खबरों कि माने तो इस बार Bigg Boss Ott 3 में मुन्नवर फारूखी और एमसी स्टैन साथ में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगे मुन्नवर फारूखी और एमसी स्टैन (Bigg Boss Ott 3 Update Munawar Faruqui And MC Stan)-
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। जिसमें कंटेस्टेंट्स के नाम का एलान किया जा सकता है। मंगलवार की देर शाम शो की प्रेस कॉन्फेंस की शुरूआत होगी। मगर इससे पहले सेट से मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) की तस्वीर आई है। जिसमें फैंस के मन में बेचैनी बढ़ा दी है। तो वहीं Bigg Boss 17 के शुरूआती एपिसोड में एमसी स्टैन (MC Stan) नजर आए थे। ऐसे में संभावना जताई गई है कि इस सीजन की शुरूआती एपिसोड में मुन्नवर नजर आएंगे। तो वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि मुन्नवर फारूखी का साथ एमसी स्टैन दे सकते हैं। लेकिन इन खबरों कि अभी पुष्टि नहीं की गई है।
Bigg Boss Ott 3 Contestants: दीपक चौरसिया से लेकर अरमान मलिक तक बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss Ott 3 Contestants List In Hindi)-
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3 Contestants Name) का हिस्सा बनने के लिए वडा पॉव गर्ल चंद्रिका मुंबई पहुँच चुकी हैं। तो वहीं इसके अलावा पॉलोमी दास, साई केतन राव, सोनम खान, सना सुल्तान, अंजुम फकीह, विशाल पांडे, बिलाल अमरोही और सना मकबूल का नाम सामने आया है।