Mahesh Babu Birthday: आलीशान ज़िंदगी, महल जैसी इनकी वैनिटी वैन

दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 45 वां बर्थडे मना रहे हैं। महेश बाबू का फ़िल्मी बैकग्राउंड है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता पाई और अपनी अलग पहचान बनाई है।;

Update:2020-08-09 13:53 IST
Mahesh Babu Birthday: आलीशान ज़िंदगी, महल जैसी इनकी वैनिटी वैन
Mahesh Babu Birthday: आलीशान ज़िंदगी, महल जैसी इनकी वैनिटी वैन
  • whatsapp icon

मुंबई: दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 45 वां बर्थडे मना रहे हैं। महेश बाबू का फ़िल्मी बैकग्राउंड है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता पाई और अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर महेश बाबू तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उनके फैंस केवल साउथ में नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में हैं। महेश बाबू साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके पास हर चीजें काफी लग्जीरियस है यहां तक की वैनिटी वैन भी है। तो आइए आपको बताते हैं उनकी वैनिटी वैन से जुड़ी कुछ खास बातें।

ये भी पढ़ें:काकोरी कांड के बाद भगत सिंह ने लिखी थी ये किताब, इसे पढ़कर खौल उठेगा खून

Mahesh Babu Birthday: आलीशान ज़िंदगी, महल जैसी इनकी वैनिटी वैन

वैनिटी वैन की कीमत 6.02 करोड़ रुपये है

एक्टर के पास जो वैनिटी वैन है उसकी कीमत 6.02 करोड़ रुपये है। साल 2013 में फिल्म 'सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु' के दौरान ही उन्होंने ये वैन खरीदी थी। शूटिंग के टाइम महेश बाबू को इसी जगह पर सबसे ज्यादा सुकून मिलता है।

Mahesh Babu Birthday: आलीशान ज़िंदगी, महल जैसी इनकी वैनिटी वैन

इस वैनिटी वैन में दो बेडरूम हैं। इसमें टीवी सेट भी लगा है जो नॉर्मल नहीं है। ये टीवी सैटेलाइट टेलीविजन है जिसमें आप कहीं से भी इंटरनेट एक्सेस कर सकतें है और इसमें आप किसी भी देश के चैनल्स देखे सकते हैं। महेश बाबू की विशेष डिमांड पर ये टेलीविजन लगाया गया है।

आलीशान घर से कम नहीं है

आपको बता दें वैनिटी की तुलना आप किसी चलते फिरते आलीशान घर से कर सकते हैं। इसमें ग्रीन रूम भी हैं।

ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

एक्टर ने अपनी पसंद के मुताबिक डिजाइनर को निर्देश देकर इसे तैयार करवाया है। वैनिटी वैन को 'कारवां' भी कहा जाता है। आपको बता दें एक्टर की वैनिटी वैन में उनके बेटे के साथ उनकी फोटो लगी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News