पर्दे पर सुपरमैन से कराएगी मुलाकात, 'ब्लैक एडम' उम्मीद से पहले होगी रिलीज
लॉस एंजेलिस: अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने संकेत दिया है कि उनकी फिल्म 'ब्लैक एडम' उम्मीद से पहले जल्द रिलीज हो सकती है और उनका किरदार सुपरमैन (हेनरी कैविल) से लड़ेगा। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' अभिनेता को खलनायक-विरोधी-नायक के रूप में कास्ट किया गया है और यह संकेत दिया गया है कि फिल्म की योजनाएं अच्छी तरह चल रही हैं।
आगे...
उन्होंने यह भी कहा कि वह एक अन्य डीसी विस्तारित यूनिवर्स फिल्म को रोमांचक तरीके से पेश करने जा रहे हैं। जॉनसन ने मनोरंजन पोर्टल फैंडोगो को बताया, 'यह निश्चित रूप से होगा, हमने अन्य डीसी पर जिओफ जॉन्स (डीसी कॉमिक्स के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर) और हर किसी से बातचीत की है।'
उन्होंने कहा, 'हम 'ब्लैक एडम' के लिए इतने हैरान हैं कि बता नहीं सकते। इसके संदर्भ में हम 'ब्लैक ऐडम' पेश करेंगे।' जॉनसन ने संकेत दिया है कि 'ब्लैक एडम' पर्दे पर सुपरमैन से मुलाकात कराएगी। जॉनसन अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म 'बेवॉच' में अभिनेता जैक एफ्रॉन के साथ नजर आएंगे।
सौजन्य: आईएएनएस