#BottleCapChallenge को लेकर Akshay Kumar से क्या बोले Riteish Deshmukh

Bollywood के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज कल अपनी एक विडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें वह #BottleCapChallenge को पूरा करते हुए दिख रहे हैं|;

Update:2019-07-04 19:39 IST
#BottleCapChallenge को लेकर Akshay Kumar से क्या बोले Riteish Deshmukh
  • whatsapp icon

मुंबई: Bollywood के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज कल अपनी एक विडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें वह #BottleCapChallenge को पूरा करते हुए दिख रहे हैं|

Full View

इस विडियो को अक्षय के फैंस ने खूब पसंद किया है| इससे पता चलता है कि खिलाडी कुमार कितने फिट हैं और अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखते हैं|

यह भी पढ़ें.... Bollywood: कल रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘मलाल’

Full View

अब अक्षय कुमार के अच्छे दोस्त रितेश देशमुख ने उनकी विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए उस पर एक फनी कमेंट किया| रितेश ने लिखा, 'मैं भी खुद को नहीं रोक पाया!!! यह मेरा अक्षय कुमार का मास्क लगाकर #BottleCapChallenge है। सावधान रहें वह यह दावा कर सकते हैं कि विडियो में दिख रहे शख्स वह खुद हैं। अच्छे दोस्त के तौर पर मैं उन्हें इतना तो करने दूंगा!!'

Full View



Full View

रितेश बस यहीं नही रुके और बड़े ही विटी अंदाज में टाइगर श्रॉफ को इस चैलेंज के लिए टैग करते हुए लिखा कि, 'मेरा अगला चैलेंज विडियो टाइगर श्रॉफ के मास्क के साथ है'।

Full View

दरअसल #BottleCapChallenge में सामने रखी बोतल के कैप को अपनी किक से बिना गिराए और तोड़े खोलना होता है | इस चैलेंज को हॉलीवुड के एक्शन स्टार जेसन स्टेथाम ने शुरू किया है|

Full View

आपको बता दें कि अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” में कटरीना के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे| यह फिल्म 27 मार्च 2020 में रिलीज़ होगी| फिल्म में अक्षय के साथ नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर और सिकन्दर खेर नज़र आयेंगे| कटरीना कैफ और अक्षय कुमार आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म “तीस मार खान” में साथ नज़र आये थे| जो कि एक कॉमेडी फिल्म थी| जिसकी डायरेक्टर फराह खान थी|

Full View

Full View

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News