Bollywood: Love Aaj Kal-2 के सेट से Kartik Aryan की ये वीडियो....
Bollywood स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म “लव आज कल 2” (Love Aaj Kal-2) इस वक़्त सुर्खियों में बनी हुई है, जिसके डायरेक्टर इम्तियाज़ अली हैं|;
मुंबई: Bollywood स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म “लव आज कल 2” (Love Aaj Kal-2) इस वक़्त सुर्खियों में बनी हुई है, जिसके डायरेक्टर इम्तियाज़ अली हैं| इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी| इन दोनों को साथ में देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं|
आपको बता दें कि इम्तियाज़ अली ने दोनों सितारों के साथ फिल्म की शूटिंग नयी दिल्ली में शुरू की थी और इसका लास्ट शेड्यूल हिमांचल प्रदेश में कल ही पूरा किया है | इस दौरान इम्तियाज़ अली ने अपनी पूरी क्रू और कास्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, कि “यह खत्म हुआ”|
यह भी पढ़ें.........Bollywood: “जजमेंटल है क्या? के पोस्टर में ये क्या कर रहीं हैं Kangana Ranaut
जिससे यह पता चलता है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गयी है| इम्तियाज़ के फोटो शेयर करने के बाद कार्तिक और सारा ने भी सोशल मीडिया पर इम्तियाज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘यह हमारा सौभाग्य है जो हमें आपके साथ काम करने का मौका मिला|’
वहीँ आज एक विडियो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें हमें कार्तिक का इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है| इस विडियो में कार्तिक आर्यन, इम्तियाज़ अली को गले लगा कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं | यह विडियो उस वक़्त का है जब सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और इम्तियाज़ अली ने अपनी फिल्म का लास्ट शेड्यूल हिमांचल प्रदेश में पूरा किया |
आपको बता दें, कि यह फिल्म दिसम्बर 2019 में रिलीज़ होगी| जिसमें इन दोनों को देखना काफी मज़ेदार होगा|
�
�
�