मसूद अजहर के ग्लोबल आंतकी घोषित होने पर बी-टाउन ने जताई खुशी
इस बड़ी खबर पर आम आदमी से लेकर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है। ऐसे खास मौके पर बॉलीवुड भी कैसे अछूता रहे। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए रिएक्शन दिया है।
जयपुर: पुलवामा आतंकी हमले के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। भारत को आतंकवाद के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है, जो हर भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है। इस खबर पर आम आदमी से लेकर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है। ऐसे खास मौके पर बॉलीवुड कैसे अछूता रहे। बॉलीवुड के स्टार्स अनुपम खेर और एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए रिएक्शन दिया है।
This is HUGE. Jai Ho and Jai Hind.??? https://t.co/WNi5kkC5LF
— Anupam Kher (@AnupamPKher) 1 May 2019
अनुपम खेर ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'यूएन के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक. आतंकवाद के खिलाफ इस बड़ी कूटनीतिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सभी को बधाई। ये आतंक के खिलाफ़ एक बड़ी जीत है। और ये जीत ना सिर्फ भारत की है बल्कि पूरी दुनिया की है।' इतना ही नहीं अनुपम खेर ने अकबरुद्धीन के एक ट्वीट को रिट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत बड़ी बात है। जय हो और जय हिंद। अनुपम खेर की इस बात को हर कोई तारीफ कर रहा है।
�
Pulwama attack happened on 14th feb 2019 by Jaish-e-Mohammed, 300 JEM terrorists killed, Handler and mastermind of Pulwama both dead, #MasoodAzhar
Has been declared a Global Terrorist by UNSC. Just in two months!! Thank you @narendramodi ji. #NewIndia #ModiHaiTohMumkinHai
— Koena Mitra (@koenamitra) 1 May 2019
अनुपम खेर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए, मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किये जाने पर खुशी जाहिर की। कोइना मित्रा ट्विट कर लिखा- '14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला किया था, इसके बाद 300 जैश आतंकी और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंट मारे गए। यूएन द्वार मसूद अजहर को दो ही महीने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया। धन्यवाद पीएम मोदी जी।'
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) 1 May 2019