स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते हुए इस फेमस सिंगर की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल
Singer Pedro Henrique Death: ब्राजील के फेमस गायक पेड्रो हेनरिक की लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई। सिंगर स्टेज पर गाना गा रहे थे कि तभी उन्हें मैसिव कार्डिएक अरेस्ट आया।;
Singer Pedro Henrique Death: इन दिनों हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था, तो वहीं अब ब्राजील से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ब्राजील के फेमस गायक पेड्रो हेनरिक की लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गाना गाते वक्त पेड्रो का हार्ट अटैक आ गया और उनकी वहीं मौत हो गई।
लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान हुई मौत
दरअसल, 30 साल के पेड्रे हेनरिक स्टेज पर अपना हिट गाना 'Vai Ser Tão Lindo' परफॉर्म कर रहे थे। यह ब्राजील के एक कॉन्सर्ट हॉल से लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि हेनरिक स्टेज में फ्रंट पर आकर दर्शकों के साथ चिल्लाकर गा रहे थे। उन्होंने हाथ उठाया और अचानक गिर गए। यह देखकर वहां मौजूद उनके बैंड के लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन फिर इवेंट में मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए वहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें पास के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक से हुई पेड्रो की मौत
'रेडियो 93' के मुताबिक, हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने कन्फर्म किया है कि मौत की वजह मैसिव हार्ट अटैक थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों ने दुख जताया है। जहां एक ने इस वीडियो पर लिखा है- 'देखिए कितनी जल्दी ये सब हो गया, हेल्दी थे, कोई वॉर्निंग नहीं और मौत हो गई।' एक कमेंट किया- 'ऐसा ही मेरे एक काम करने वाले के साथ हुआ। उसने कहा, मैं ठीक फील नहीं कर रहा हूं और तुरंत मौत हो गई। पता नहीं कितने लोगों के साथ ऐसा हो चुका है, क्या कोई जांच होगी?'