Celebrity MasterChef Finalist: तेजस्वी प्रकाश समेत सेलिब्रेटी मास्टरशेफ फाइनलिस्ट का नाम रिवील

Celebrity MasterChef Top 5 Finalist: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के टॉप 5 कंटेस्टेंट का नाम आया सामने;

Update:2025-02-27 17:39 IST

Celebrity MasterChef Finalist: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इस समय भारत की सबसे प्रसिद्ध कुकिंग रियलटी शो में से एक है। इस बार मास्टरशेफ में टीवी जगत के सेलिब्रेटी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें अबतक आए हुए ज्यादातर सेलिब्रेटी एविक्ट हो चुके हैं। तो वहीं जैसे-जैसे Celebrity MasterChef फिनाले के करीब आते जा रहा है फाइनलिस्ट के नाम सामने आते जा रहे हैं। आज सेलिब्रेटी मास्टर शेफ टॉप-5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। चलिए जानते हैं सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के टॉप-5 फाइनलिस्ट कौन-कौन से हैं। 

सेलिब्रेटी मास्टरशेफ टॉप-5 फाइनलिस्ट (Celebrity MasterChef Top 5 Finalist)-

सेलिब्रेटी मास्टरशेफ की होस्ट फराह खान हैं, जो हालहि में शो में होली छप्परियों का त्यौहार जैसा कमेंट करने की वजह से ट्रोल हुई थी। तो वहीं शो के जज विकास खन्ना और रणबीर बरार जज कर रहे हैं। तो वहीं शो से ऊषा नाडकर्णी के बाहर होने के बाद अर्चना गौतम भी शो से बाहर हो गई हैं। इससे पहले दीपिका कक्कड़ स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों की वजह से खुद ही शो से बाहर हो गई थी। जिसके बाद खबरें आई की दीपिका कक्कड़ की जगह बिग बॉस फेम शिव ठाकरे शो को ज्वाइन कर सकते हैं।



तो वहीं अब शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट के रूप में तेजस्वी प्रकाश, राजीव आदित्या, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैजू बन गए हैं। अब इन पाँचो के बीच Celebrity MasterChef के ट्रॉफी के लिए लड़ाई होगी। यहाँ तक की शो में यूट्यूब की मशहूर शेफ कविता भी शो का हिस्सा बनी थी। लेकिन वो भी शो से एविक्ट हो गई और फिनाले तक नहीं पहुँच पाई। इस बार दर्शक Celebrity MasterChef देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आए थे क्योंकि पहली बार सेलेब्स को एक्टिंग छोड़कर कुकिंग करते हुए देखने वाले थे। ये जो जल्द ही बंद हो जाएगा इस शो की जगह लेगा शिवांगी जोशी का नया शो जिसके बारे में जल्द ही टीवी पर जानकारी शेयर की जाएगी।  

Tags:    

Similar News