Bigg Boss 18 Update: कंटेस्टेंट नहीं, फैमिली के बीच छिड़ी जंग, आमने-सामने आईं चाहत-ईशा की मां

Bigg Boss 18 New Promo: घर में चाहत की मां और ईशा सिंह की मां के बीच लड़ाई हो गई है, आइए बताते हैं क्यों।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-02 11:52 IST

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फैमिली वीक चल रहा है, घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आएं हैं, जिसकी वजह से गेम और अधिक दिलचस्प हो चुका है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है, यानी कि अब बिग बॉस का गेम सिर्फ दो हफ्तों का है, इसके बाद खुलासा हो जाएगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का हकदार कौन है। वहीं इसी बीच घर में चाहत की मां और ईशा सिंह की मां के बीच लड़ाई हो गई है, आइए बताते हैं क्यों।

चाहत-ईशा की मां में हुई लड़ाई (Bigg Boss 18 New Promo)

Bigg Boss 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें ईशा सिंह की मां और चाहत पांडे की मां आपस में ही भिड़ गईं हैं, जी हां! जहां दोनों अपने बच्चे को सपोर्ट करने आईं थीं, वहीं इन्होंने बिग बॉस के घर में जंग का मैदान बना लिया और एक-दूसरे को ताने देने लग गईं। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सुर्खियों में आ चुका है।


सामने आए बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की बात करें तो प्रोमो की शुरुआत चाहत पांडे की मां से होती है, एक साथ सब बैठे रहते हैं और फिर चाहत की मां कहतीं हैं, ईशा और शालीन की हजारों Reels वायरल हो रहीं हैं, जिसमें शालीन और ईशा एक साथ गाड़ी की पूजा कर रहें हैं, लोग कह रहें हैं कि बहु रानी कार की आरती कर रहीं हैं। चाहत की मां की ये बात सुन ईशा अजीब का चेहरा बनाती हैं, वहीं ईशा की मां भी गुस्से से लाल हो जाती हैं और कहतीं हैं दिमाग के पैदल जो लोग होते हैं, अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गंदा शो करते हैं, जब आपके पास बेटी हो तो कभी दूसरे की बेटी पर मत बोलो, कब अपने पर पड़ जाए, आप वक्त नहीं जानते न। चाहत की मां और ईशा की मां के बीच में नोंक झोंक हो गई है, अब देखना होगा कि इनके बीच की बहस कितनी दूर तक जाती है।

Tags:    

Similar News