Rashmika Mandanna Chhaava Look: महारानी के रूप में रश्मिका मंदाना का लुक वायरल, निभाएंगी ये किरदार

Chhaava Rashmika Mandanna First Look: रश्मिका मंदाना ने छावा से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जो बेहद दमदार है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-21 12:48 IST

Chhaava Rashmika Mandanna First Look 

Chhaava Rashmika Mandanna First Look: रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश बन चुकीं हैं, इन दिनों यदि किसी अभिनेत्री की सबसे अधिक चर्चा हो रही है तो वे रश्मिका मंदाना ही हैं, जी हां! रश्मिका मंदाना काफी डिमांड में हैं, वे बैक टू बैक बड़ी फिल्मों में नजर आ रहीं हैं, जहां अभी तक उनकी पुष्पा 2 थिएटरों है हटी नहीं है, वहीं अब वे अपनी एक आने वाली मच अवेटेड फिल्म छावा की वजह से खबरों में आ चुकीं हैं, इसी बीच अब उन्होंने छावा से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है, जो बेहद दमदार है।

रश्मिका मंदाना छावा फर्स्ट लुक (Rashmika Mandanna First Look From Chhaava)

रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियां बटोरने लग गईं हैं, जो कि अगले महीने यानी कि फरवरी में रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, जो कि 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है, लेकिन ट्रेलर से पहले मेकर्स ने आज रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, बता दें कि अब तक फिल्म से रश्मिका मंदाना का लुक सामने नहीं आया था, जैसे ही छावा से रश्मिका मंदाना का पहला लुक रिवील किया गया, पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Full View

रश्मिका मंदाना ने खुद सोशल मीडिया पर छावा से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है, उन्होंने दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें महारानी के रूप में रश्मिका नजर आ रहीं हैं। महारानी के रूप में रश्मिका मंदाना का अंदाज देखते बन रहा है। पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक महान राजा के पीछे एक रानी का हाथ होता है।"

कौन सा किरदार निभाएंगी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Chhaava)

वहीं यदि हम आपको बताएं कि रश्मिका मंदाना छावा फिल्म में किस किरदार में नजर आएंगी, तो दरअसल रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई का किरदार निभाते दिखाई देंगी। महारानी येसुबाई मराठा छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी थीं। बताते चलें कि विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। बताते चलें कि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है, दिनेश विजान द्वारा निर्मित ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Tags:    

Similar News