Chirag Paswan कैसे बॉलीवुड अभिनेता से बने एक सफल राजनेता, जानिए

Chirag Paswan Biography And Net Worth: चिराग पासवान पहले बॉलीवुड एक्टर थे। लेकिन वो अब वो बिहार राजनीती का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं, पढ़े पूरी खबर

Update: 2024-06-09 08:36 GMT

Chirag Paswan Biography In Hindi 

Chirag Paswan Biography: चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार राजनीति के और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजों के बाद एक सफल राजनेता बनकर सामने आए हैं। इस समय हर तरफ चिराग पासवान छाए हुए हैं। जैसा कि सभी को पता है कि चिराग पासवान पहले बॉलीवुड एक्टर थे। लेकिन वो अब वो बिहार राजनीती का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। तो वहीं इस समय सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है। चलिए जानते हैं चिराग पासवान के बारे में कैसे वो एक बॉलीवुड एक्टर से सफल राजनेता बनकर सामने आए।  

चिराग पासवान बॉयोग्राफी (Chirag Paswan Biography In Hindi)-


  • पूरा नाम-   चिराग कुमार पासवान (Chirag Pashwan Real Name)
  • जन्म की तारीख- 31 अक्टूबर 1982 (आयु 41) (Chirag Pashwan Date Of Birth)
  • जन्म स्थान-  खगड़िया, बिहार (Chirag Pashwan Birth Place)
  • दल का नाम- लोक जन शक्ति पार्टी (Chirag Pashwan Party Name)
  • शिक्षा- स्नातक (Chirag Pashwan Education)
  • पेशा- राजनीतिज्ञ (Chirag Pashwan Career) 
  • पिता का नाम-  स्वर्गीय रामविलास पासवान (Chirag Pashwan Father Name)
  • मां का नाम- रीना पासवान (Chirag Pashwan Mother Name)
  • धर्म-          हिंदू

 चिराग पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे हैं। पशुपति कुमार पारस चिराग पासवान के चाचा हैं।चिराग पाश्वान का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को हुआ था. चिराग पासवान चिराग पासवान फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ के मालिक हैं। चिराग पासवान को 2012 में स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राजनीति में प्रवेश करने से पहले चिराग पासवान एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे। उन्होंने वर्ष 2011 में 'मिले ना मिले हम'(Chirag Pashwan Movie) में अभिनय किया था। इस फिल्म में चिराग पासवान के साथ कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी।चिराग पासवान की इस समय आयु 41 वर्ष (Chirag Pashwan Age) है।


चिराग पासवान योग्यता (Chirag Pashwan Qualification)-

चिराग पासवान(Chirag Pashwan) ने 2003 में स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, दिल्ली से पढ़ाई की। उन्होंने जंशी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बी.टेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की और 2005 में तीसरे सेमेस्टर में ही पढ़ाई छोड़ दी।

 चिराग पासवान की कुल संपत्ति (Chirag Pashwan Net Worth In Hindi)-

चिराग पासवान के अगर हम कुल नेट वर्थ की बात करें तो चिराग पासवान के पास कुल ₹1.85 करोड़ रुपए (Chirag Pashwan Net Worth In Rupees) तक की सम्पत्ति है।

Tags:    

Similar News