CID Season 2 Teaser: लौट आया है CID का दूसरा सीजन, जानिए कब आएगा प्रोमो

CID Season 2 Teaser: चलिए बताते हैं कि CID का नया सीजन कब से टीवी पर दस्तक देगा और इसका प्रोमो कब रिलीज किया जाएगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-24 18:20 IST

CID Season 2 Teaser

CID Season 2 Teaser: दर्शकों का पसंदीदा क्राइम ड्रामा शो "CID" अपने नए सीजन के साथ बहुत ही जल्द वापसी कर रहा है, जी हां! बता दें कि पिछले कई दिनों से टेलीविजन की गलियारों में खबरें थीं कि CID सीजन 2 दोबारा सोनी टीवी पर आ रहा है, लेकिन अबतक कुछ ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब मेकर्स ने CID सीजन 2 का टीजर रिवील कर, इन खबरों पर ऑफिशियल तौर पर मुहर लगा दी है। तो चलिए फिर बताते हैं कि CID का नया सीजन कब से टीवी पर दस्तक देगा और इसका प्रोमो कब रिलीज किया जाएगा।

CID सीजन 2 का टीजर (CID Season 2 Teaser Out)

CID दर्शकों का बेहद पसंदीदा शो था, टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर होने में बावजूद भी मेकर्स ने इस शो को बंद कर दिया था, लेकिन अब CID पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि CID 2 का टीजर रिवील कर दिया गया है, जो बेहद खतरनाक है। टीजर रिवील करने के साथ ही यह भी बता दिया गया है कि CID 2 का प्रोमो कब रिलीज किया जाएगा।


CID 2 के टीजर की बात करें तो इसमें एसीपी प्रद्युम्न की झलक देखने को मिल रही है, वह गाड़ी से घटना वाली स्थल पर पहुंचते नजर आ रहें हैं, जहां आग लगी हुई है। CID Season 2 की छोटी सी झलक देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है, वे सभी कमेंट कर CID 2 के टीजर की तारीफ कर रहें हैं, साथ ही अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं।

CID Season 2 का प्रोमो (CID 2 Promo)

CID Season 2 के मेकर्स ने टीजर के साथ ही प्रोमो से जुड़ी जानकारी भी दे दी है, टीजर के अंत में उन्होंने बता दिया कि प्रोमो 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि 26 अक्टूबर को प्रोमो जारी करने के साथ ही मेकर्स टेलीकास्ट डेट भी अनाउंस कर देंगे। जहां तक है नवंबर महीने में ये टीवी पर दस्तक देगा।

Tags:    

Similar News