Cinema Lovers Day 2023: सिनेमा लवर के लिए खास ऑफर, सिर्फ 99 रूपये में देखें कोई भी मूवी

Cinema Lovers Day 2023: अगर आप सिनेमा लवर हैं तो आपके लिए खास मौका है बेहद कम रेट पर मूवी देखने का। दरअसल 20 जनवरी 2023 यानि आज सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lover Day 2024) हैं।

Update:2023-01-20 09:27 IST

Cinema lover Day 2023 (Image: Social Media)

Cinema Lovers Day 2023: अगर आप सिनेमा लवर हैं तो आपके लिए खास मौका है बेहद कम रेट पर मूवी देखने का। दरअसल 20 जनवरी 2023 यानि आज सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lover Day 2024) हैं। इस खास मौके पर कई मल्टीप्लेक्स चेन फैंस को एक जबरदस्त ऑफर दे रही हैं। इस ऑफर के मुताबिक आप सिर्फ 99 रुपये में अपनी कोई भी पसंदीदा मूवी देख सकते हैं। ऐसे में आपके पास 'अवतार 2' से लेकर 'दृश्यम 2' तक देखने का ये एक खास मौका है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में:

99 रुपए में कैसे देखें कोई भी मूवी

दरअसल ये ऑफर सिर्फ 20 जनवरी 2023 को एप्लिकेबल है।

ध्यान रखें ये ऑफर चंडीगढ़, पठानकोट और पुडुचेरी में एप्लिकेबल नहीं है।

वहीं 99 रुपये की टिकट का ऑफर सिर्फ मेनस्ट्रीम सीट के लिए एप्लिकेबल है, जो 20 जनवरी को सभी सिलेक्टेड शहरों में सभी शोज के लिए लागू है।

बता दें कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 100 + GST जुड़ेगा। साथ ही तेलंगाना में 112 + जीएसटी लगेगा।

प्रीमियर कैटेगरी की सीट (रिक्लाइनर, 4DX और इसी तरह के दूसरे फॉर्मेट) आदि इस ऑफर में शामिल नहीं हैं।

किन शहरों में मिलेगा ये खास ऑफर

दरअसल सिनेमा लवर्स डे पर ये ऑफर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के फैंस के लिए हैं।

ऑफर के जरिए कौन-कौन सी फिल्में देख सकते हैं

दरअसल 25 जनवरी को शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'पठान' (Pathaan) मूवी रिलीज होने वाली है। लेकिन वहीं 20 जनवरी को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस (19 जनवरी) को अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmiri Files) दोबारा थिएटर में रिलीज कर रहे हैं। आप ये मूवी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा 99 रुपए में आपके पास 'अवतार 2', (Avatar 2), 'दृश्यम 2', (Drishyam 2), 'वरिसु', (Varisu), 'कुत्ते', (Kuttey) 'भेड़िया' (Bhediya), 'सर्कस' (Circus) और 'ऊंचाई (Unchaai)' जैसी फिल्में देखने का खास मौका है।



Tags:    

Similar News