Bigg Boss 16 Latest Episode: फराह खान ने साजिद खान से अंदर जाने से पहले कही ये बात, सलमान खान ने भी बोल दिया

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 में अपने टेन्योर को खत्म करने के बाद साजिद खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट "100 प्रतिशत" टाइटल वाले एंटरप्राइज पर काम करेंगे।;

Report :  Anushka Rati
Update:2022-10-02 11:12 IST

Bigg Boss 16 Premiere Night (image: social media)

Bigg Boss 16 Latest Episode: आपको बता दें बिग बॉस 16 शो का प्रीमियर एपिसोड कल, 1 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया और वहीं दर्शक बिग बॉस 16 के प्रीमियर नाइट के लिए काफी एक्साइटेड दिखे। जहां सबसे बड़ा सरप्राइज फिल्म निर्माता साजिद खान का शो का हिस्सा होना था। बता दें कि फिल्म निर्माता मीडिया के कैमरों से कई महीनों तक दूर रहें है और इतने महीनो में पहली बार है जब साजिद ने पब्लिकली अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई है। वहीं साजिद खान ने अपने सफल निर्देशन करियर में "हे बेबी", "हाउसफुल" और "हाउसफुल 2" जैसी कई सफल फिल्में दी हैं और अपनी वापसी फिल्म "100 प्रतिशत" के लिए तैयार हैं, जो दिवाली 2023 पर रिलीज होगी।

इसके साथ ही निर्देशक साजिद खान ने बिग बॉस के सीजन 16 में अपनी सरप्राइज एंट्री से दर्शकों को चौंका दिया। जहां उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे वह अपने करियर में तीन बैक टू बैक हिट फिल्मों के बाद घमंडी और खुद को एक महान निर्देशक समझने लगे थे। वहीं खुद पर मुसीबतों के बाद कैसे वह अब विनम्र हो गए हैं, अपनी कुछ फिल्मों के असफलता का स्वाद चखने के बाद उनका घमंड और ओवर कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ गई। वहीं जब सलमान खान ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सफलता उनके सिर चढ़ गई थी और अब वह एक बदले हुए इंसान हैं। साजिद ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें बिना किसी इनफॉर्मेशन के उन्हें उनकी पिछली फिल्म प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था और अगले कुछ सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था।

साथ ही उनकी बहन फराह खान ने हमेशा उनका बहुत सपोर्ट किया है। इस बीच सलमान ने साजिद से पूछा कि क्या उनकी बहन फराह को बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले उन्हें कुछ कहा है, यह देखते हुए कि वह खुद अतीत में बिग बॉस की होस्ट रही हैं तो इस सवाल पर साजिद खान ने कहा कि, "जाओ और "बी यू"। पूरी दुनिया को देखने दो कि तुम कौन हो"। इन शब्दों से साजिद खान में काफी पॉजिटिविटी और विश्वास जगाया है।

बता दें कि बिग बॉस 16 में उनके टेन्योर के बाद, निर्देशक जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज़ गिल के साथ अपनी अगली एंटरटेनिंग फिल्म '100 प्रतिशत' पर काम करने के लिए वापस आ जाएंगे। साथ ही यह फिल्म दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। इस बीच साजिद खान बिग बॉस 16 में तब तक नजर आएंगे जब तक उन्हें। बिग बॉस खुद बेघर नहीं नहीं करते।


Tags:    

Similar News