अपना दिल चुराने वाले का सरनेम चुराएंगी भारती, दिसंबर में आ रहे हैं बाराती

अपनी दमदार कॉमेडी से करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकीं कॉमेडियन भारती सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।;

Update:2017-10-29 14:12 IST
अपना दिल चुराने वाले का सरनेम चुराएंगी भारती, दिसंबर में आ रहे हैं बाराती

मुंबई : अपनी दमदार कॉमेडी से करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकीं कॉमेडियन भारती सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। भारती ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने मंगेतर हर्ष लिंबाचिया से 3 दिसंबर को शादी करेंगी।

भारती ने लिखा है कि इसने मेरा दिल चुराया और अब मैं 3 दिसंबर को इसका सरनेम चुराऊंगी। रिएलिटी शो नच बलिए में साथ नजर आ चुके भारती और हर्ष गोवा में शादी कर सकते हैं। बता दें कि भारती और हर्ष के दोस्त आशका और ब्रेंट ग्लोब भी उसी दिन शादी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... भारती ने खुद से 7 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से की सगाई

इन दिनों दोनों शादी के तैयारियों में बिजी हैं। इंस्टाग्राम पर किए गए उनके पोस्ट पर फैंस ने हर्ष और भारती को बधाई दी है।

Full View

Tags:    

Similar News