Deva Movie Story: देवा मूवी के रिलीज से पहले ही शाहिद कपूर ने फिल्म की कहानी और किरदार पर दिया अपडेट

Shahid Kapoor Deva Movie Story: शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा की कहानी पर खुद दिया अपडेट, चलिए जानते हैं कैसा होगा शाहिद का रोल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-25 16:58 IST
Shahid Kapoor New Movie Deva Story (Image Credit-Social Media)

Deva Movie 

Deva Movie Story Update: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा इस हफ्ते सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है, तो वहीं फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों ने पसंद किया है। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि शाहिद कपूर की ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित होने वाली है। तो वहीं फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म की कहानी और फिल्म में अपने रोल को लेकर शाहिद कपूर ने अपडेट दिया है।

शाहिद कपूर ने फिल्म देवा की कहानी पर दिया अपडेट (Shahid Kapoor Giving Update On Deva Movie)-

भारत के शीर्ष रैंक वाले पॉडका्सट फिगरिंग आउट के होस्ट और उद्यमी राज शमनी के साथ एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म Deva के बारे में बातचीत की है। राज शमनी ने Shahid Kapoor से Deva Movie के हालिया किरदार के बारे में बात की और उनसे देवा मूवी में उनके किरदार देव के बारे में पूछा, जिसपर शाहिद कपूर ने दावा किया कि, देवा एक बहुत ही गुस्से वाला किरदार है। उसके अंदर जटिल गहरी भावनाएं हैं। शाहिद कपूर ने आगे बताया कि देव के किरदार से मुझे एहसास हुआ है कि मेरे अंदर एक पागलपन, अंधेरा और व्यस्त पक्ष है क्योंकि अन्यथा मैं आधात्मिकता की ओर आकर्षित हूँ और मेरा आध्यात्मिक पक्ष बहुत मजबूत है। क्या आपने मेरा किरदार नहीं देखा।

मैं उस पागलपन के पहलू के साथ टॉमी सिंह कैसे निभाऊँगा? मैंने अपने जीवन में कभी शराब की एक घूटं भी नहीं पिया है। मैं कैसे जानूंगा कि उस व्यक्ति की तरह नशे में होना क्या होता है, इससे जुड़ने के लिए मेरे अंदर कुछ होना चाहिए। यह सिर्फ मेरे किरदारों और कैमरे के सामने आता है न कि मेरे वास्तविक जीवन में, जब आप सीन के मूड में होते हैं और कैमरा रोल होता है। तो आप जानते हैं कि आपको एक निश्चित तरीके से महसूस करने की जरूरत है और यह अपने आप आ जाता है। मुझे नहीं पता कि यह कहां से आता है लेकिन यह आता है। यह ईमानदार होना चाहिए, आप इसे नकली नहीं बना सकते। इसके अलावा राज शमनी ने पूछा कि देवा, हैदर, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में जटिल किरदार कैसे निभाते हैं, जबकि रियल लाइफ में वह इसके बिल्कुल विपरीत हैं। शाहिद कपूर ने बताया कि- मुझे लगता है कि आपके पास बच्चों जैसी कल्पना होनी चाहिए।

इसलिए मैं एक निश्चित प्रकार का शॉट देने से पहले खुद से कुछ बहुत ही ट्रिगरिंग कहूंगा। देवा में मेरे किरदार की तरह वह एक आहत पुलिस वाला है। हर मजबूत भावना गहरी चोट और दर्द से आती है। वरना आप उस भावना को नहीं दिखा सकते । अगर कोई चीज काफी गहराई तक नहीं पहुंची है, तो प्रतिक्रिया उतनी मजबूत नहीं होगी। उन भावनाओं को ट्रिगर करने के लिए मैं उन लोगों और चीजों के बारे में सोचता हूँ जो मेरे सबसे करीब हैं और अगर मैं उन लोगों और चीजों के बारे में सोचता हूँ जो मेरे सबसे करीब है और अगर उनके साथ कुछ हुआ है तो आप उस तरह के विचारों को जानते हैं। मैं इसे अपने लिए बहुत व्यक्तिगत बनाता हूँ, मुझे करना ही पड़ता है।

बता दे कि देवा मूवी एक एक्शन-ड्रामा है जिसमें पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में हैं। तो वहीं शाहिद कपूर ने फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। जिसके ईर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमते हुए नजर आएगी। जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय धोखे और विश्वासघात के जाल को उजागर करता है। शाहिद कपूर और पूजा के साथ फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी है। 

Tags:    

Similar News