मुंबई: स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए 'करणसंगिनी' के साथ बिल्कुल नया जोनर माइथो-रोमांस को लेकर आया है। महाभारत की पृष्ठभूमि पर बना यह शो राजकुमारी उरुवी के सफर को दिखाएगा, जोकि अपने बचपन के सखा अर्जुन की जगह बहिष्कृत राजा कर्ण को चुनती है और बहिष्कृत रानी बन जाती है। महाभारत के विपरीत 'कर्णसंगिनी' ज्यादा समकालीन है और इसलिए चैनल ने देवदत्त पटनायक के साथ जुड़ने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को किया था प्रपोज, राज कुमार को पीटने वाले थे नशे में धुत्त धर्मेंद्र
देवदत्त पटनायक को 'मायथोलाॅजिस्ट' के रूप में जाना जाता है, जोकि हिंदू मायथोलाॅजी पर ज्यादा बोलते और लिखते हैं। साथ ही वह इसे आज के परिप्रेक्ष्य से जोड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इस शो के प्रोड्यूर्स शशि और सुमित मित्तल के साथ सहयोग किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके शुरुआती एपिसोड में अपनी रचनात्मक जानकारी भी दी है।
यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बड्डे! मोना सिंह के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये बातें
इस शो के मेकर्स ने बताया कि उनके ज्ञान से वाकई में काफी मदद मिली है। नए नजरिए और इस तरह की साझीदारी के साथ इसका कंटेंट और भी बेहतर हो गया। दर्शकों को 'कर्णसंगिनी' के साथ काफी रोमांचक अनुभव मिलने वाला है। इस शो के लिए इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों ने काफी मेहनत की है।