Elvish Yadav Video Viral : एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी वीडियो हुआ वायरल
Elvish Yadav Viral Video ECL 2024: मुन्नवर फारूखी के खिलाफ मैच के दौरान एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी सामने आया वीडियो;
Elvish Yadav Video Viral : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस वालें स्टेडियम खाली कराते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों कि मानें तो ECL T10 Match के दौरान एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ एक ही खबर वायरल हो रही हैं कि कौन है वो जो एल्विश यादव (Elvish Yadav) को जान से मारना चाहता है और क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी वीडियो वायरल (Elvish Yadav Death Threats ECL T10 Match Video Viral)-
कल एल्विश यादव (Elvish Yadav) की टीम जिसका नाम हरियाणा हंटर्स (Elvish Yadav Team Name) हैं। उनका मैंच बिग बॉस 17 विनर मुन्नवर फारूखी (Munawar Faruqui) की टीम मुंबई डिसरप्टर के साथ इंदिरा गाँधी स्टेडियम में हो रहा था। स्टेडियम में मैच के दौरान Elvish Yadav को जान से मारने की धमकी मिली। इस खबर के सामने आते ही हर तरफ ये खबर वायरल होने लगी। और आनन-फानन में पूरा स्टेडियम खाली करवा लिया गया। जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुंबई पुलिस द्वारा पूरे स्टेडियम को खाली कराया जा रहा है।
एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी किसने दी (Who threatened to kill Elvish Yadav?)-
फेमय यूट्यूबर और बिग बॉस विनर Elvish Yadav को हालहि में जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि किसने दी एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी लेकिन अभी तक उस शख्स का नाम सामने नहीं आया है। जिसने Elvish Yadav को जान से मारने की धमकी है। इससे पहले भी Elvish Yadav को जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी है। जैसा कि सभी को पता की जबसे Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2 जीतकर आए हैं। तबसे हर रोज उनका नाता विवादों से रहा है।