Awarapan 2 Teaser: इमरान हाशमी की आवारापन 2 का टीजर आउट, जानिए कब होगी रिलीज
Emraan Hashmi Awarapan 2: इमरान हाशमी ने आज खुद ऑफिशियल तौर पर आवारापन 2 का ऐलान कर दिया, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है;
Emraan Hashmi Awarapan 2
Awarapan 2: इमरान हाशमी आज के समय में भले ही बैक टू बैक फिल्में नहीं कर रहें हैं, लेकिन एक समय था जब बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा होता था। जी हां! इमरान हाशमी रोमांस किंग कहलाते थे, खासतौर पर वे अपने किसिंग सीन के लिए जाने जाते थे। वहीं अब फिर इमरान हाशमी एक खास वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड गलियारों में खबरे फैली हुईं थीं कि इमरान हाशमी की आवारापन का सीक्वल बनने वाला है, वहीं अब इमरान हाशमी ने आज खुद ऑफिशियल तौर पर आवारापन 2 का ऐलान कर दिया, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, चलिए जानते हैं।
इमरान हाशमी आवारापन 2 (Emraan Hashmi Awarapan 2)
इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है, दरअसल इमरान हाशमी ने आज अपनी फिल्म आवारापन के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। जी हां! जिससे कंफर्म हो चुका है कि आवारापन 2 बन रही है। इमरान हाशमी ने आवारापन 2 का टीजर शेयर किया, इसके साथ कैप्शन में लिखा, "बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... आवारापन 2 सिनेमाघरों में 3 अप्रैल 2026 में।"
आवारापन 2 के टीजर को देख दर्शक खुशी से झूम उठे हैं, इमरान हाशमी ने ये पोस्ट मिनटों पहले ही शेयर किया है, लेकिन अभी ही इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जिसमें फैंस आवारापन 2 को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं। बता दें इस इमरान हाशमी की आवारापन 2007 में रिलीज हुई थी जो कि एक एक्शन रोमांस फिल्म थी। वहीं अब फैंस आवारापन 2 के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि 2026 में आवारापन 2 रिलीज की जायेगी।
2007 में आई थी आवारापन (Emraan Hashmi Awarapan 2 Release Date)
इमरान हाशमी की आवारापन 2007 में आई थी, जो सुपरहिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, वहीं इस फिल्म में श्रिया सरन और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। आवारापन ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, अब देखना होगा कि क्या आवारापन 2 को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलेगा या नहीं। वहीं इमरान हाशमी के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा होंगी, इसकी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।