अरबाज की 'निर्दोष' की रिलीज एक सप्ताह के लिए स्थगित
अभिनेता अरबाज खान और मंजरी फडनिस अभिनीत 'निर्दोष' की रिलीज 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होनी थी।
मुंबई: अभिनेता अरबाज खान और मंजरी फडनिस अभिनीत 'निर्दोष' की रिलीज 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होनी थी। निर्माताओं ने एक गाने की शूटिंग की वजह से रिलीज डेट स्थगित कर दी है।
PHOTOS: पटौदी पैलेस में कुछ इस तरह मना छोटे नवाब तैमूर का B’DAY
सुब्रोतो पॉल के साथ 'निर्दोष' निर्देशित कर चुके प्रदीप रंगवानी ने कहा, "गीत फिल्म की पटकथा और स्थिति के लिए आवश्यक था। फिल्म वर्णन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। शूटिंग को ध्यान में रखते हुए हमने फिल्म एक सप्ताह तक स्थागित करने का निर्णय लिया है और सिर्फ यही नहीं इससे फिल्म के प्रचार में भी अतिरिक्त समय मिलेगा।"
फिल्म में अश्मित पटेल, महक चहल और मुकुल देव हैं।