First Copy Web Series: मुनव्वर की वेब सीरीज में टेलीविजन की ये हसीना आएंगी नजर

First Copy Web Series: मुनव्वर फारूकी बहुत ही जल्द एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम "फर्स्ट कॉपी" है, इस वेब सीरीज से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-06 14:18 IST

First Copy Web Series (Photo- Social Media)

Munawar Faruqui Web Series First Copy: बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हों चुके हैं, वे विदेशों में भी अपना लाइव शो करते हैं। मुनव्वर फारूकी के पीछे फैंस पागल हैं, वे चाहे गलत करें या सही फैंस उनका पूरा सपोर्ट करते हैं, जिसका उदाहरण उनकी बिग बॉस 17 की जर्नी के दौरान देखने को मिला था। मुनव्वर फारूकी इस समय अपने करियर के ऐसे मोड़ पर हैं, जहां वे तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहें हैं, जी हां! वे बहुत ही जल्द एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम "फर्स्ट कॉपी" है, इस वेब सीरीज से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

फर्स्ट कॉपी में इस एक्ट्रेस संग जमेगी मुनव्वर की जोड़ी (Munawar Faruqui Web Series)

मुनव्वर फारूकी काफी लंबे समय से अपनी वेब सीरीज "फर्स्ट कॉपी" को लेकर सुर्खियों में हैं, इस सीरीज का ऐलान साल की शुरुआत में ही कर दिया था, लेकिन अब मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज "फर्स्ट कॉपी" से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। जी हां! दरअसल उस हसीना का नाम सामने आ चुका है, जो मुनव्वर संग इस सीरीज में स्क्रीन शेयर करने वालीं हैं। मुनव्वर फारूकी संग "फर्स्ट कॉपी" में जो एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करेंगी वह कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा आशी सिंह हैं।


फर्स्ट कॉपी के जरिए अपना डेब्यू कर रहें मुनव्वर (First Copy Latest Update)

मुनव्वर फारूकी अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, वे लोगों को रोस्ट बहुत अच्छा करते हैं, मुनव्वर फारूकी के रोस्टिंग का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता हैं। वहीं अब मुनव्वर एक्टिंग की दुनिया में भी अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वेब सीरीज "फर्स्ट कॉपी" मुनव्वर की पहली वेब सीरीज है। इसी वेब सीरीज में मुनव्वर अभिनेत्री आशी सिंह संग रोमांस करते दिखाई देंगे। मुनव्वर और आशी सिंह की केमिस्ट्री पर्दे पर देखने लायक होगी। मुनव्वर के फैंस तो अभी से ही उत्साहित हो उठे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर अभी इसी सीरीज की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं।



 


Tags:    

Similar News