Vanvaas Trailer: वनवास का पहला गाना यादों के झरोखों से, जानिए कब आएगा ट्रेलर
Vanvaas Film Trailer: वनवास के रोमांटिक सॉन्ग को लेकर नया अपडेट सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि वनवास का रोमांटिक सॉन्ग "यादों के झरोखों से" कब रिलीज होगा ।;
Vanvaas Movie First Song: गदर और गदर 2 जैसी धमाकेदार फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी नई पारिवारिक फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जी हां! अनिल शर्मा की नई फिल्म "वनवास" सुर्खियों में आ चुकी है, कुछ दिन पहले ही वनवास फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे बहुत ही धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला, टीजर के बाद अब दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच वनवास के रोमांटिक सॉन्ग को लेकर नया अपडेट सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि वनवास का रोमांटिक सॉन्ग "यादों के झरोखों से" कब रिलीज होगा ।
वनवास मूवी का ट्रेलर (Vanvaas Film Trailer)
अनिल शर्मा की फिल्म "वनवास" की रिलीज में अभी काफी लंबा वक्त है। टीजर देखने के बाद दर्शक अब ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे कि मेकर्स ने ट्रेलर से पहले वनवास फिल्म के पहले रोमांटिक गाने की अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां! मेकर्स ने वनवास मूवी के पहले गाने "यादों के झरोखों से" का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया और बताया कि यह गाना 11 नवंबर को रिलीज होगा। गाने के पोस्टर में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं।
वनवास फिल्म का गाना "यादों के झरोखों से" 11 नवंबर को रिलीज होगा, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो मेकर्स ने अब तक ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान नही किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर महीने के एंड में वनवास मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है। जी हां!
कब रिलीज होगी वनवास मूवी (Vanvaas Movie Release Date)
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म वनवास में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं। एक बार फिर इस खूबसूरत जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं, इससे पहले दोनों "गदर 2" में रोमांस कर चुके हैं। उत्कर्ष और सिमरत कौर के साथ ही नाना पाटेकर, राजपाल यादव भी हैं। ये फिल्म 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।