Gadar 2 में हुए ये 10 बड़े बदलाव, जानें आखिर क्यों फिल्म से 'तिरंगा' और इन डायलॉग्स को किया कट

Gadar 2: इन दिनों सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' काफी चर्चा में है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको बताते हैं।;

Update:2023-08-02 12:42 IST
Gadar 2 (Image Credit: Instagram)

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस बीच फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। जी हां..सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई डायलॉग्स और सीन्स पर कट्स लगाए हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर फिल्म में ऐसा कौन से सीन थे, जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया? आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

'गदर 2' में सेंसर बोर्ड ने क्यों चलाई कैंची?

दरअसल, फिल्म की कहानी 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका तारा सिंह और सकीना पर क्या असर पड़ता है, यह दिखाया गया है, लेकिन इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दिया है और इसी के साथ कुछ कट्स भी दिए हैं। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि इसे हर उम्र के लोग देख सकत हैं, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 10 कट्स लगने के बाद इसे यूए सर्टिफिकेट दिया है। ऐसे में मेकर्स के लिए अच्छी खबर तो नहीं है, लेकिन उन्हें इस फैसले के आगे झुकना पड़ेगा।

सेंसर बोर्ड ने इन सीन्स को हटवाया

फिल्म में एक सीन है, जहां दंगे में शामिल लोग 'हर हर महादेव' का जयकारा करते हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने की नसीहत दी थी, जिसके बाद इस डायलॉग को फिल्म से हटा दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में शिव टांडव श्लोक भी अब नहीं सुनाई देगा। इस श्लोक को 'अखंड है...वो संग है' गाने से रिप्लेस किया गया है। फिल्म में एक जगह गाली दी गई है, जिसे हटाकर 'इडियट' शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है। इसी तरह 'तिरंगे' की जगह 'झंडे' कर दिया गया है। फिल्म में डिफेंस मिनिस्टर से जुड़े भी कुछ डायलॉग्स हैं, जिसकी जगह रक्षा मंत्री कर दिया है।

Full View

क्यों किए गए ये बदलाव

दरअसल, फिल्म में इस बदलावों को कुरान और भगवान गीता को ध्यान में रखकर किया गया है। मेकर्स ने मंत्रों और जिन श्लोक का इस्तेमाल किया है, उसके ट्रांसलेशन का सबूत सीबीएफसी को देना पड़ा है। इन 10 बदलावों का अंत डॉक्युमेंट्री एविडेंट के साथ हुआ है, जो मेकर्स को सीबीएफसी के देना पड़ा है। अब जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है, तो फिल्म में 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शुरू हुई 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग 1 अगस्त 2023 से शुरू हो गई थी। बता दें कि हाल ही में 'जी स्टूडियो' ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर की थी। इस खबर के बाद से फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइडेट हो गए हैं।

बता दें कि 'गदर 2' के साथ-साथ 11 अगस्त को 'ओएमजी 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं और दोनों ही फिल्मों का पहला पार्ट सुपरहिट रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म अपना नाम कायम करती है।

Tags:    

Similar News