Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजू की बहन संग तय होगी नील की शादी, जानिए क्या मोड़ लेगी कहानी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: गुम है किसी के प्यार में सीरियल के आने वाले ट्विस्ट के बारे में अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि अब क्या महा ट्विस्ट आने वाला है।;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस के चर्चा शो गुम है किसी के प्यार में सीरियल में इन दिनों खूबसूरत मेलो ड्रामा हो रहा है। तेजू के पिता मोहित के निधन से उसका पूरा परिवार टूट गया है। वहीं तेजू को अपनी मां और भाई के साथ अपने काका के घर पर रहने के लिए आना पड़ता है, जहां उसके पिता मोहित की पहली पत्नी और बच्चे भी रहते हैं। वहीं अब गुम है किसी के प्यार में सीरियल के आने वाले ट्विस्ट के बारे में भी अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि अब क्या महा ट्विस्ट आने वाला है।
गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist)
तेजू अपनी मां मुक्ता और भाई के साथ काका के घर पर पहुंच गई है, हालांकि मोहित की पहली पत्नी लक्ष्मी जैसे ही मुक्ता और उसके बच्चों को देखती है, वह उन पर बरस पड़ती है। उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करती है, उन्हें जमीन पर सुलाती है और हर वक्त ताने देती रहती है। तेजू और मुक्ता मोहित की मौत के बाद नौकरानी बनकर रह गए हैं, मोहित के घरवाले इन्हें खूब ताने सुना रहें हैं, यहां तक कि मोहित की मौत का इल्ज़ाम भी मुक्ता और तेजू पर लगा रहें हैं।
वहीं अब गुम है किसी के प्यार में शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला है कि दर्शक हैरान होने वाले हैं। जी हां! नील अब अपने परिवार के साथ लड़की देखने के लिए तेजू के घर पहुंचने वाला है, जी हां! हालांकि नील का रिश्ता तेजू के लिए नहीं, बल्कि लक्ष्मी की बेटी के लिए आया है। जी हां! जैसा कि नील के घरवाले उसकी शादी के लिए बहुत परेशान हैं, ऐसे में अब नील घरवालों की बात सुन लड़की देखने आ जाता है और यहां आकर उसकी नजर तेजू पर भी पड़ती है, तेजू को देख नील हैरान रह जाता है। हालांकि वह तेजू की बहन को देखने आया रहता है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नील क्या घरवालों के सामने तेजू का नाम लेकर अपने प्यार का इजहार कर देगा, या फिर तेजू की बहन से शादी करने के लिए हां कर देगा। फिलहाल कहानी में आने वाले दिनों में काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ देखने को मिलने वाला है।