HAPPY BIRTHDAY BIG B: प्रशंसक केक काट कर मना रहे अमिताभ का जन्मदिन

 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उनका हर प्रशंसक किसी न किसी तरह से उनके जन्मदिन को;

Update:2017-10-11 14:49 IST

मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उनका हर प्रशंसक किसी न किसी तरह से उनके जन्मदिन को अपना जन्मदिन समझ कर मना रहा है। खुद को हिंदी सिनेमा का छात्र मानने वाले व बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर', 'रनिंग शादी' में काम कर चुके अभिषेक शर्मा ने बिग बी का जन्मदिन केक काट कर मनाया।

देशभर में लोग अमिताभ बच्चन का जन्मदिन ऐसे मना रहे हैं जैसे कोई त्योहार हो। फैंस उनके नाम का केक काट रहे हैं। किसी के केक में उनका नाम है तो किसी के केक में उनकी तस्वीर।

75वें जन्मदिन देखिए अमिताभ बच्चन की RARE PHOTOS

अभिषेक का कहना है कि वे कई सालों से 11 अक्टूबर को बिग बी का जन्मदिन मनाते रहें हैं। उकना कहना है कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी होती है कि जिन निर्देशकों के साथ हालिया फिल्मों में बिग बी ने काम किया है, वे भी उन्हीं बैनर की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि कभी उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिले।

 

Tags:    

Similar News