Hardik Pandya Wedding: हार्दिक पांड्या फिर से करने जा रहे हैं शादी, जानें कौन है वो लड़की
Hardik Pandya Wedding: हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पांड्या ने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी।;
Hardik Pandya Wedding: देश में इन दिनों शादी – विवाह का सीजन चल रहा है। अभी तक कई सेलिब्रेटी, बिजनेसमैन और राजनेताओं के घरों में शहनाई बज चुकी है। इस लिस्ट में एक और सेलिब्रेटी की एंट्री हुई है। ये हैं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पांड्या ने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों का अगस्त्य नाम का एक बेटा भी है।
कौन है हार्दिक पांड्या की दुल्हनिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से एकबार फिर शादी रचाने जा रहे हैं। क्रिकेटर से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि 2020 में दोनों की शादी काफी जल्दबाजी में हुई थी। दोनों शुरू से ही एक ग्रैंड शादी करना चाहते थे लेकिन परिस्थिति के कारण वे ऐसा नहीं कर सके। पांड्या फिलहाल ब्रेक पर हैं। इसलिए इस खाली टाइम में दोनों अपनी इस पुरानी इच्छा को पूरा करना चाह रहे हैं। शादी को लेकर दोनों का परिवार काफी उत्साहित बताया जा रहा है।
राजस्थान है वेडिंग डेस्टिनेशन
वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर राजाओं और महाराजाओं की धरती राजस्थान का जलवा कायम है। देश का हर जाना – माना इंसान यहां की खूबसूरत और ऐतिहासिक किलों में अपने जीवनसाथी के साथ सात-फेरे लेना चाहता है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं। दोनों की ग्रैंड शादी लेकसिटी उदयपुर में होगी।
दोनों एक भव्य समारोह में 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन परिणय सूत्र में बंधेंगे। जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह 13 फरवरी को शुरू हो जाएगा, जो 16 फरवरी तक चलेगा। शादी में हेल्दी, मेंहदी और संगीत होगा। ये एक व्हाइट वेडिंग होने वाली है। बताया जा रहा है कि कपल ने इस शादी की प्लानिंग पिछले साल नवंबर में ही कर ली थी।
कौन हैं नताशा स्टेनकोविक ?
सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने सत्याग्रह, डैडी और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। वह साल 2014 के बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं।