Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 पर आया बड़ा अपडेट इस दिन से शुरू हो जाएगी शूटिंग
Hera Pheri 3 Shooting Start Date: हेरा फेरी 3 सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक है चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म;
Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। क्योंकि हेरा फेरी का तीसरा पार्ट आने वाला है। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को उनकी फिल्म Hera Pheri के लिए सम्मानित किया गया था। जिसके बाद से दर्शकों के मन में हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई थी। अब जाकर हेरा फेरी 3 को लेकर अक्षय कुमार ने कुछ अपडेट शेयर किए हैं।
अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 पर दिया अपडेट (Akshay Kumar Giving Update On Hera Pheri 3)-
हेरा फेरी का तीसरा पार्ट आ रहा है ये तो दो साल पहले ही पता चल चुका था। तो वहीं पिछली साल हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3 Movie) की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन बीच में ही फिल्म की शूटिंग को बंद कर दिया गया था। जिसपर फिल्म की कास्ट ने बताया था कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग बीच में ही बंद करने के पीछे की वजह थी। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की कास्ट को अन्य प्रोजेक्ट पर काम करना था। जिसमें अक्षय कुमार सबसे ज्यादा व्यस्त थे तो वहीं उस समय सिर्फ हेरा फेरी 3 के पोस्टर और प्रोमो की शूटिंग की गई थी।
अब जाकर हेरा फेरी 3 को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) ने अपडेट दिया है। अक्षय कुमार ने कहा है कि हम अभी सिर्फ वेलकम बना रहे हैं और जैसे ही प्रोड्यूसर की हेरा फेरी खत्म हो जाएगी, वो फिर हेरा फेरी शुरू कर देंगे। बस मजाक कर रहा था उन्होंने और भी गंभीरता से कहा," मुझे लगता है कि अगले साल तक हम हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे।
हेरा फेरी 3 कब आएगी ( Hera Pheri 3 Release Date)-
जिसके अनुसार हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग यदि 2025 में शुरू होती हैं तो फिल्म 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। और इसमें थोड़ा-सा भी संदेह नहीं है कि इस बार Hera Pheri 3 जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वो बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी। क्योंकि हेरा फेरी मूवी के प्रशंसक हर उम्र के लोग हैं।