Holiday 2 Movie: अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे का बनेगा सीक्वल फिल्म के डायरेक्टर ने दिया अपडेट
Holiday 2 Movie Update: अक्षय कुमनार अभिनीत ह़ॉलीडे फिल्म जोकि 2014 में रिलीज हुई थी, अब इसके सीक्वल पर आया अपडेट;
Akshay Kumar Holiday 2 Movie Update (Image Credit- Social Media)
Holiday 2 Movie Update: अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे जोकि 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का पूरा नाम हॉलीडे एक सोल्डर नेवर ऑफ ड्यूटी था। जिसमें अक्षय कुमार ने आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में सोनाक्षी भी लीड रोल में थी। जिन्होंने अक्षय कुमार की प्रेमिका का किरदार प्ले किया था। तो वहीं गोविंदा ने भी फिल्म में अहम किरदार प्ले किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर इस फिल्म के सीक्वल पर फिल्म के निर्देशक ने अपडेट दिया है।
अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे का बनेगा सीक्वल (Director A R Murugadoss On Akshay Kumar Movie Holiday 2)-
अक्षय कुमार की फिल्म Holiday जिसको डॉयरेक्टर ए.आर.मुरूगादॉस ने डायरेक्ट किया था। इनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी। अब जाकर ए.आर. मुरूगादॉस ने पिंकविला को दिए हुए एक साक्षात्कार में जब उनसे Holiday के सीक्वल के बारे में चर्चा की गई तब बताया कि वो Holiday 2 Movie बनाने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस फिल्म के बारे में उन्होंने ये नहीं बताया कि फिल्म कबतक बनेगी और कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी को अभी तक संक्षिप्त रखा है।
ए.आर. मुरूगादॉस इस समय अपनी आगामी फिल्म Sikandar जिसमें की सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में हैं। जिसका ट्रेलर 23 मार्च 2024 यानि रविवार को जारी किया जाएगा। तो वहीं फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फिल्म निर्माता ने 3 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर कट के बारे में बात करते हुए कहा, ट्रेलर के जरिए हम पहले दिन के पहले शो के दर्शकों को संतुष्ट करना चाहते हैं। हम यह भी बताना चाहते हैं। कि यह एक भावनात्मक फिल्म है। जो दर्शकों के सभी वर्गों को लक्षित करती है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर हैं।