Anupamaa Maha Twist: अनुपमा में होगी अनुज की एंट्री, क्या गौरव खन्ना ही निभाएंगे अनुज का किरदार

Anupamaa Upcoming Maha Twist: अनुपमा सीरियल को लेकर एक ब्रेकिंग खबर सामने आ रही है, जिसे सुन अनुपमा लवर्स खुशी से उछल पड़ेंगे।;

Update:2025-03-22 16:33 IST

Anupamaa Upcoming Maha Twist

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी कुछ हलचल मची हुई है, जी हां प्रेम और राही कोठारी परिवार की छोड़ अलग घर में रहने लगें हैं, क्योंकि मोटी बा ने प्रेम और राही का एडमिशन लेटर जला दिया था, इस वजह से होली के जश्न में जबरदस्त हंगामा भी हुआ था। इसी के साथ ही राघव की एंट्री ने भी शो को लेकर काफी सस्पेंस बना दिया है, वहीं अब अनुपमा सीरियल को लेकर एक ब्रेकिंग खबर सामने आ रही है, जिसे सुन अनुपमा लवर्स खुशी से उछल पड़ेंगे।

अनुपमा में होगी अनुज की वापसी (Anupamaa Upcoming Maha Twist)

अनुपमा सीरियल में मेकर्स बड़ा ही जबरदस्त ड्रामा लेकर आ रहें हैं, जी हां! कैदी राघव की एंट्री से कई राज खुलने वाले हैं, सुनने में तो यह भी आया है कि राघव का कनेक्शन राही से होगा। वहीं अब अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राघव की मां की एंट्री होगी, जो राघव से जुड़ा सच बताएंगी।


वहीं इसी के साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, टीवी गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि अनुपमा सीरियल में अनुज की वापसी होने वाली है, वैसे ये खबर तो काफी समय से आ रही है, लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है अनुज बहुत ही जल्द अनुपमा में एंट्री करेंगे। हालांकि अनुज का किरदार क्या गौरव खन्ना ही निभाएंगे, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसी भी बातें सामने आ रहीं हैं, राघव जो एक कैदी का किरदार निभा रहें हैं, उनकी याददाश्त जा चुकी है, ऐसे में यह भी हो सकता है कि राघव को ही मेकर्स अनुज बना सकते हैं, फिलहाल अब ये गुत्थी तभी सुलझेगी, तब राघव का सच सामने आएगा। हालांकि जिस तरह से अनुज की वापसी को लेकर खबरें फैल गईं हैं, उससे साफ हैं मेकर्स अनुज की वापसी की प्लानिंग कर रहें हैं। वहीं अनुज की वापसी की खबर सुन फैंस एक्साइटेड हो गए हैं, लेकिन अब देखना होगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा।

Tags:    

Similar News