Anupamaa Breaking: अनुपमा में होगी एक और नई एंट्री, राघव ही निकलेगा अनुज
Anupamaa New Entry: अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब इस शो में एक नए अभिनेता की एंट्री होने वाली है, आइए बताते हैं कि वो अभिनेता है कौन।;
Anupamaa Big Breaking: स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! अनुपमा के मेकर्स एक बार फिर कहानी में ऐसा ट्विस्ट ला रहें हैं, जिससे दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं। वहीं अब अनुपमा के मेकर्स कहानी में एक और जबरदस्त ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिससे कहानी में नया ड्रामा शुरू होगा। अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब इस शो में एक नए अभिनेता की एंट्री होने वाली है, आइए बताते हैं कि वो अभिनेता है कौन।
अनुपमा में होगी नई एंट्री (Anupamaa New Entry)
अनुपमा सीरियल में अभी हाल ही में एक नए अभिनेता की एंट्री हुई थी, जी हां! जिस एक्टर की एंट्री हुई है, उनके किरदार का नाम राघव है, जो कि एक कैदी है। हालांकि राघव के किरदार को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, जो धीरे-धीरे मेकर्स खोल रहें हैं। वहीं अब इसी बीच सुनने में आया है कि अनुपमा सीरियल में टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रणदीप राय की एंट्री होने वाली है, टीवी गलियारों में बज बन चुका है कि रणदीप राय ने अनुपमा की टीम को ज्वाइन कर लिया है, अब देखना होगा कि रणदीप राय की एंट्री शो में क्या तूफान लेकर आती है।
क्या राघव ही होगा अनुज (Anupamaa Today Episode)
वहीं अब दर्शक राघव का सच जानने को लेकर भी उत्साहित हैं, इसी बीच अनुज की वापसी को लेकर भी खबरें फैल चुकीं हैं, अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा को राघव की एक डायरी मिलेगी, जिसमें कुछ ऐसी चीजें या शायरी लिखीं होंगी, जिसे देख अनुपमा को पुरानी कुछ चीजें याद आ जाएंगी। इस वजह से यह बात भी होने लगी है कि कहीं राघव ही अनुज तो नहीं है।
प्रेम-राही के घर पहुंचेगा ये शख्स (Anupamaa Maha Twist)
प्रेम और राही अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, होली के दिन जो भी कांड हुआ, उसके बाद दोनों कोठारी निवास छोड़ अपने नए घर में शिफ्ट हुए। वहीं अब उनके घर से कोठारी परिवार के दामाद आएंगे और प्रेम और राही का मजाक उड़ाएंगे।