Jaat Trailer: मैं जाट हूँ सर काटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता जाट मूवी का ट्रेलर जारी

Jaat Trailer Review: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है, चलिए जानते हैं कैसा जाट मूवी का ट्रेलर;

Update:2025-03-24 13:36 IST

Sunny Deol Jaat Movie Trailer (Image Credit- Social Media)

Jaat Trailer Out: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल ने अपनी नवीनत घोषणा से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जोकि 22 मार्च 2025 को रिलीज होने वाला था। लेकिन किसी कारणवश Jaat Movie के ट्रेलर की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जोकि आज यानि 24 मार्च 2025 को रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं जाट मूवी का ट्रेलर कैसा है। 

सनी देओल की मूवी जाट का ट्रेलर रिव्यू (Sunny Deol Movie Jaat Trailer Review In Hindi)-

गदर 2 की भारी सफलता से उत्साहित सनी देओल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक रहस्यमय लेकिन रोमांचकारी संदेश के साथ अपनी अगामी फिल्म जाट का ट्रेलर जारी किया है। सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा का एक अलग ही अवतार दर्शकों को देखने को मिला है। Jaat Movie का ट्रेलर तो काफी धमाकेदार है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। 


Full View


फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। देखने लायक होगा कि सनी देओल की फिल्म Jaat बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की तरह गदर मचा पाती है या नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने के कु दिन पहले शुरू की जाएगी। 

जाट मूवी के बारे में (About Jaat Movie)-

गोपीचंद  मालिनेनी द्वारा निर्देशित जाट को एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है। जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है, जो ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

कहानी एक निडर योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सनी देओल ने निभाया है। जो न्याय के लिए एक गहन लड़ाई में शक्तिशाली दुश्मनों से लड़ता है। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, मनोरंजक ड्रामा और सनी देओल के सिग्नेचर डायलॉग्स के साथ जाट दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। 

Tags:    

Similar News