Khatron Ke Khiladi 15: इस टिकटॉकर को खतरों के खिलाड़ी का मिला ऑफर, तगड़ी है फैन फॉलोइंग
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List: जाने माने टिकटॉकर को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर दिया है, आइए जानते हैं वह टिकटॉकर है कौन।;
Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स चैनल के चर्चित स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 की चर्चा खूब हो रही है, दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि यह शो टीवी पर दस्तक कब देगा, लेकिन अब तक शो के टेलीकास्ट को लेकर कुछ कंफर्म अपडेट सामने नहीं आई है, वहीं मीडिया गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि ये शो मई के अंत या फिर जून के शुरुआत में टीवी पर दस्तक दे सकते हैं। इन सब चर्चाओं के बीच खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स का नाम भी सामने आ रहें हैं, मेकर्स ने अब एक जाने माने टिकटॉकर को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर दिया है, आइए जानते हैं वह टिकटॉकर है कौन।
खतरों के खिलाड़ी 15 कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कुछ धमाकेदार खिलाड़ी को अप्रोच कर रहें हैं, ताकी शो की टीआरपी में कमी न हो। वहीं अब मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है, जी हां! उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के लिए एक टिकटॉकर को अप्रोच किया है, वह टिकटॉकर कोई नहीं, बल्कि रियाज अली हैं। जी हां! रियाज अली सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उन्हें देश भर में पहचान उनके टिकटॉक वीडियो की वजह से मिली। लॉकडाउन के समय उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और अब आज के समय में वे लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं, इतना ही नहीं, रियाज अली कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं।
वहीं अब रियाज अली को खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने भी अप्रोच किया है। रियाज अली को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर तो मिला है, लेकिन क्या वे इसका हिस्सा बनेंगे, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अब देखना होगा कि रियाज अली शो के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगे या फिर अभी के लिए रिजेक्ट कर देंगे।
ये स्टार्स KKK 15 में आ सकते हैं नजर (Khatron Ke Khiladi 15 Update)
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स अब तक कई जानी मानी हस्तियों को शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं, जी हां! अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, एल्विश यादव, दिग्विजय सिंह राठी, गुलकी जोशी, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, गौतम गुलाटी, गौरव खन्ना, मनीषा रानी समेत कई पॉपुलर चेहरे को खतरों के खिलाड़ी का ऑफर दिया गया है।