Sushant Singh Rajput Case में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर Pooja Bhatt ने कही बड़ी बात
Pooja Bhatt On Sushant Singh Rajput Case: CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर अभिनेत्री पूजा भट्ट का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, आइए बताते हैं।;
Pooja Bhatt On Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, इसके बाद से ही उनके मौत की जांच की जा रही थी, वहीं अब इस केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है। CBI के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड ही किया था, ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी। वहीं अब CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर अभिनेत्री पूजा भट्ट का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, आइए बताते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट
सुशांत सिंह राजपूत जब 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे, उसके बाद इस केस में तरह-तरह के चौंकाने वाले सच सामने आए थे, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में गिरफ्तार किया गया था, रिया चक्रवर्ती के साथ ही उनके भाई को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था। अब चार सालों के इन्वेस्टिगेशन के बाद CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट पेश की। CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो ये साबित कर पाए कि सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया था। वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट भी दे दी गई है। दरअसल रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी, उनपर सुशांत के परिवार वालों ने कई आरोप लगाए थे, साथ ही यह भी कहा था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया है, लेकिन अब CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है।
पूजा भट्ट का बयान
अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट सामने आते ही पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया है, जो चर्चा में आ चुका है। पूजा भट्ट ने अक्षय कुमार के एक पुराने ट्वीट को री ट्वीट किया है। अक्षय कुमार का ये ट्वीट 2020 का है, जब उन्होंने सुशांत के लिए CBI जांच की मांग की थीं। वहीं अब पूजा में ने इस ट्वीट में जवाब देते हुए लिखा, "मार्च 22, 2025 में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के डेथ को सुसाइड कंफर्म किया गया है रिया चक्रवर्ती और अन्य को भी क्लीन चिट मिल गई है, सच सामने आ चुका है...।" पूजा भट्ट का ये ट्वीट वायरल हो गया है और यूजर्स उन्हें भला बुरा सुना रहें हैं।