Yuzvendra Chahal और Dhanashree Varma के तलाक की क्या थी वजह? युजवेंद्र ने दिया धोखा
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं अब इसी बीच इनके तलाक की वजह भी सामने आ गई है;
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma divorce: जाने माने कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब पति पत्नी नहीं रहें, जी हां! 20 मार्च को दोनों का लिखित तौर पर तलाक हो गया। तलाक की फाइनल प्रक्रिया हो गई है, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को 20 मार्च को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था, इसके बाद से ही यह Ex कपल सुर्खियों में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं अब इसी बीच इनके तलाक की वजह भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma divorce Reason)
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी के चार साल बाद अपने रिश्ते का द एंड कर लिया। जब से इनके तलाक की खबरें सामने आईं हैं, तभी से दोनों सुर्खियों में हैं। वहीं अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह भी सामने आ गई है। दरअसल जिस दिन धनश्री वर्मा का युजवेंद्र चहल संग तलाक फाइनल हुआ, उसी दिन धनश्री वर्मा का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ। अब ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस म्यूजिक वीडियो से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की रियल लाइफ कहानी को रिलेट कर रहें हैं।
जी हां! पूरे सोशल मीडिया पर ही चर्चा होने लग गई है कि युजवेंद्र चहल कोरियाग्राफर धनश्री वर्मा को चीट कर रहे थे, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि धनश्री वर्मा का म्यूजिक वीडियो "देखा जी देखा मैंने" जो रिलीज हुआ है, उसमें भी धनश्री को अपने प्यार से धोखा मिलता है। म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि धनश्री के साथ ही लीड रोल में नजर आ रहे अभिनेता का और भी लड़कियों के साथ चक्कर रहता है। इस म्यूजिक वीडियो को अब दर्शक धनश्री की रियल लाइफ से जोड़कर देख रहें हैं। बहुत से दर्शकों का कहना है कि धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल ने चीट किया है। हालांकि वहीं धनश्री ने 4.75 करोड़ की जो डिवोर्स एलिमनी ली है, उसके लिए भी उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
दर्शक धनश्री के म्यूजिक वीडियो से उनकी रियल लाइफ को इस वजह से भी रिलेट कर रहें हैं क्योंकि, बीते कुछ समय से युजवेंद्र चहल को एक फीमेल संग स्पॉट किया जा रहा है, जी हां! युजवेंद्र चहल का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आरजे महविश संग जुड़ रहा है, इन्हें अब तक कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इनके रिलेशनशिप को हवा मिल चुकी है। हालांकि अब तक इनके तलाक की असली वजह सामने नहीं आई है।