Toxic Release Date: यश की टॉक्सिक की रिलीज डेट तय, रणबीर-आलिया से होगी टक्कर

Toxic Movie Release Date: मेकर्स ने टॉक्सिक की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, आइए जानते हैं कि टॉक्सिक मूवी कब रिलीज होगी।;

Update:2025-03-22 19:03 IST

Toxic Movie Release Date

Toxic Movie Release Date: साउथ सुपरस्टार यश अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर खबरों में हैं, यश की इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसे देखने के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं। यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा कियारा आडवाणी नजर आएंगी, जो इस समय अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की एंजॉय कर रहीं हैं। वहीं अब इसी बीच मेकर्स ने टॉक्सिक की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, आइए जानते हैं कि टॉक्सिक मूवी कब रिलीज होगी।

टॉक्सिक मूवी की रिलीज डेट (Toxic Movie Release Date)

अभिनेता यश ने सोशल मीडिया हैंडल पर टॉक्सिक फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। पोस्टर की बात करें तो उसमें यश का बेहद धांसू लुक दिखाई दे रहा है। सामने आए यश के लुक ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। यश ने पोस्टर के साथ कैप्शन में रिलीज की डेट लिखी है, जो कि 19 मार्च 2026 है। यहां देखें पोस्टर -

Full View

इसी साल रिलीज होने वाली थी टॉक्सिक (Toxic Movie Star Cast)

यश की टॉक्सिक मूवी इसी साल सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश मेकर्स इसे पोस्टपोन कर दिए हैं, फिल्म पर काम अभी पूरा नहीं हुआ है, वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी टॉक्सिक पर अपने बचे खुचे काम निपटा रहीं हैं। पोस्टर काफी इंटेंस लग रहा है और जिस तरह से यश का लुक दिखाई दे रहा है, उससे साफ है कि टॉक्सिक में यश का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं यश के फैंस तो पोस्टर की तारीफ करने में जुट चुके हैं।

लव एंड वॉर से होगा क्लैश (Toxic Movie vs Love And War)

टॉक्सिक मूवी 2026 में 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं संजय लीला की लव एंड वॉर भी 2026 में 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी कि दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होगा। दोनों ही फिल्में बड़े बजट की फिल्में हैं, अब देखना होगा कि दोनों फिल्मों में बाजी कौन मारता है। बताते चलें कि लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं, वहीं टॉक्सिक मूवी में कियारा आडवाणी और यश लीड रोल में हैं। सुनने में आया है कि कियारा आडवाणी ने टॉक्सिक मूवी के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Tags:    

Similar News