Hina Khan Video: उमराह के बाद छोटे कपड़ों में नजर आईं हिना खान, बोले मुस्लिम फैंस - हज करके ऐसा काम करती है
Hina Khan Latest Video Viral: हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मिनी ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं|;
Hina Khan Viral Video: अभिनेत्री हिना खान की कैंसर की बीमारी के बारे में जब से पता चला है, तभी से वे लगातार सुर्खियों में हैं, वे अपनी कैंसर से लड़ाई लड़ रही जर्नी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहीं हैं। हिना खान जिस बहादुरी के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं हैं, और साथ ही उन्होंने अपने काम को चालू रखा है, उसकी हर कोई तारीफ करता है। हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मिनी ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं, बस फिर क्या था, हिना खान की इस ड्रेस को ही देख मुस्लिम फैंस उन पर भड़क उठे हैं, आइए बताते हैं।
हिना खान पर भड़के मुस्लिम फैंस (Hina Khan Latest Video Viral)
हिना खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं थीं, इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, साथ ही ब्लैक कलर का स्टॉकिंग भी पहना था, उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए, साथ ही यह भी बताया कि अब उनके बाल निकल रहें हैं, जो कीमोथेरेपी की वजह से झड़ गए थे। जहां हिना खान के फैंस को वायरल हो रहे वीडियो में उनका ये लुक पसंद आया, वहीं हिना खान के मुस्लिम फैंस उनका ये लुक देख उन पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे हैं, जी हां! ऐसा इसलिए क्योंकि हिना खान हाल ही में उमराह करने मक्का मदीना गईं हुईं थीं। उमराह करके वापस लौटते ही हिना खान ने मिनी ड्रेस पहन ली, बस इस वजह से ही उनके मुस्लिम फैंस उनके हेटर्स बन गए हैं।
यहां देखें मुस्लिम फैंस के कमेंट (Hina Khan Latest News)
हिना खान के इस वीडियो को देख उनके मुस्लिम फैंस का पारा हाई हो गया है, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "उमराह को इन सेलिब्रिटी ने वेकेशन समझ रखा है।" दूसरे ने लिखा, "उमराह गई ही क्यों, मजाक बना लिया है इस्लाम का।" तीसरे ने लिखा, "उमराह करके वापस आकर फिर वही छोटा कपड़ा पहनने लगी।" चौथे ने लिखा, "अभी उमराह करके आई है ये अब देखो।" इसी तरह कई और भी यूजर्स हिना खान को चाहिए कपड़े पहनने के लिए ट्रोल कर रहें हैं।