IAS Tina Dabi: खूबसूरत आईएएस टीना यहां हनीमून एन्जॉय कर रहीं,जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें
IAS Tina Dabi Honeymoon: आप जानते हैं इस समय टीना डाबी कहाँ हैं? तो चलिए हम आपको बताते है कि टीना इस समय कहाँ है। और इस कपल ने कहाँ अपना हनीमून मनाया।;
IAS Tina Dabi News: देश की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आईं थीं। उन्होंने दूसरी बार आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ सात फेरे लिए थे। इसी साल 22 अप्रैल को दोनों का जयपुर में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस समय टीना डाबी कहाँ हैं? तो चलिए हम आपको बताते है कि टीना इस समय कहाँ है। और इस कपल ने कहाँ अपना हनीमून मनाया।
दरअसल यूपीएससी 2015 की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी इसके पहले वो आईएएस अतहर आमिर खान के साथ निकाह कर चुकीं थीं लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद टीना ने आईएएस प्रदीप गंवाडे से सगाई का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। दोनों की सगाई की जब खबर सामने आई तो हर किसी को ये जानना था कि दोनों की लव स्टोरी क्या है और दोनों कैसे एक दूसरे से मिले और बात शादी तक पहुंची।
दरअसल टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों जयपुर में पोस्टेड थे। तभी मार्च 2021 में देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई। इसके बाद आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे को जयपुर में राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ कार्यरत थे। दोनों की एक दूसरे से यहाँ मुलाकात हुई और उसके बाद दोस्ती हो गयी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के नज़दीक आ गए। इसके बाद दोनों ऑफिस से बाहर भी एक दूसरे से मिलने लगे लंच के लिए भी बहार जाने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। तबतक टीना का तलाक अपने पहले पति अतहर आमिर खान से हो चुका था।
फिलहाल टीना ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थीं। जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया था, 'फाइनली मेरी शादी की एल्बम आ गई है, उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही।'फिलहाल टीना और उनके पति प्रदीप गवांडे आजकल जयपुर राजस्थान में ही पोस्टेड हैं। प्रदीप गवांडे संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर में कार्यरत हैं वहीँ टीना भी जयपुर में ही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों फिलहाल वर्ल्ड टूर का प्लान बना रहे है। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और होने से जुडी बातों को शेयर कार्टिओ रहतीं हैं।