Zor Ki Barsaat Hui Song: ईशा मालविया अभिषेक के गाने जोर की बरसात में दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री
Zor Ki Barsaat Hui Song Jubin Nautiyal : ईशा मालविया और अभिषेक मल्लाह का पहला रोमांटिक गाना Zor Ki Barsaat Hui रिलीज हो गया है, चलिए जानते हैं कैसा है गाना;
Zor Ki Barsaat Hui Song Out: बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा मालविया और अभिषेक मल्हान का गाना जिसका उनके फैंस को काफी दिनों से इंतजार था। आज यानि 15 जुलाई 2024 को रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक मल्हान और ईशा मालविया के गाने को आवाज बॉलीवुड सिंगर Jubin Nautiyal ने दी है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा। वैसे भी इस समय बरसता का मौसम चल रहा है। ऊपर से इतना रोमांटिक गाना यदि रिलीज हो तो क्यों ना हर कोई देखे
जुबिन नोटियाल का गाना जोर की बरसात हुई (Jubin Nautiyal Song Zor Ki Barsaat Hui Download)-
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालविया (Isha Malviya)और अभिषेक मल्हान का गाना Zor Ki Barsaat Hui जिसका दर्शकों को एक लंबे समय से इंतजार था। आज फाइनली वो गाना यूट्यूब पर टी-सीरीज द्वारा रिलीज कर दिया गया है। ये एक रोमांटिक सॉग हैं। जिसमें अभिषेक मल्हान और ईशा मालविया के बीच जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। इस गाने को अपनी आवाज दी है बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर जुबीन नॉटियाल ने इनका ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है। Zor Ki Barsaat Hui गाने के बोल को गुरप्रीत सैनी ने लिखा है।
ये एक मनमोहक गाना है। यदि आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना हैं। तो आपको जरूर एक बार इस गाने को सुनना चाहिए। Isha Malviya और Abhishek Malhan की केमिस्ट्री और Jubina Nautiyal के गाने के अंदाज ने इस गाने में चार चाँद लगा दिया है। उनका ये गाना यूट्यूब पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। और रिलीज होते ही ये गाना काफी लोगों ने सुन लिया है। इस गाने का कॉसेप्ट 1970 पर आधारित है।
जोर की बरसात हुई लिरिक्स (Zor Ki Barsaat Hui Song Lyrics Hindi)-
कल बड़े जोर की बरसात हुई
कल बड़े जोर की बरसात हुई
मेरी तुमसे पहली-पहली मुलाकात हुई
मेरी तुमसे पहली-पहली मुलाकात हुई
बारिश तो बस एक था तेरे नजदीक आना था......